हिंदी
यदि आपके बच्चों को बोर्ड परीक्षा में कम नंबर हासिल हुए हैं तो बिना सोचे समझे आप ये कोर्स कर सकते हैं। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
करियर टिप्स (सोर्स- इंटरनेट)
नई दिल्लीः भारत के अधिकतर राज्यों के बोर्ड रिजल्ट जारी हो चुके हैं, जिसमें छात्र-छात्राओं ने कमाल कर अपने राज्य का नाम रोशन किया है। कुछ समय पहले सीबीएसई यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें 14 लाख 96 हजार से अधिक छात्र पाए हुए थे, वहीं दो लाख से अधिक छात्र परीक्षा में विफल रहे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, साल 2025 की बोर्ड परीक्षा में कई छात्रों के नंबर बहुत कम आए हैं, जिसके चलते उन्हें एक बेस्ट कॉलेज में एडमिशन मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इस दौरान उनके माता-पिता काफी चिंतित होंगे कि अब उनके बच्चे क्या करेंगे। यदि आपके बच्चे के भी बोर्ड परीक्षा में कम नंबर आए हैं चाहे वो किसी भी कारण से क्यों ना हो। तो बता दें कि आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
आज हम आपको कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बताएंगे, जिससे करने से आपके बच्चे का भविष्य उज्जवल हो जाएगा और इन कोर्स को करने के लिए बोर्ड परीक्षा में ज्यादा अंक लाने की भी जरूरत नहीं है। वहीं, इन कोर्स में अधिक पैसा भी नहीं लगेगा। आइए फिर बिना समय बर्बाद किए उन कोर्स के बारे में जान लेते हैं।
1. वेब डिजाइनिंगः यदि आपके बच्चे को डिजाइनिंग और कंप्यूटर में रूचि है तो उसके लिए यह कोर्स एकदम बेस्ट होने वाला है। बता दें कि इस कोर्स में काफी नौकरियां उपलब्ध हैं और आपका बच्चा इसमें डिप्लोमा भी करके आगे बढ़ सकता है।
2. इवेंट मैनेजमेंटः यदि आपके बच्चे को लोगों से बात करना और इवेंट को आयोजित करना पसंद है, तो इवेंट मैनेजमेंट एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आप शादी, कॉर्पोरेट इवेंट, और अन्य प्रकार की इवेंट को आयोजित करने के तरीके सीखाएं जाएंगे। ऐसे में आपके बच्चे अपना खुद का बिजनेस ओपन कर सकते हैं।
3. फोटोग्राफी: यदि आपके बच्चे को फोटोग्राफी में रुचि है, तो वह इस क्षेत्र में भी करियर बना सकता है। आपके बच्चे वीडियोग्राफी, मॉडल फोटो शूट, और एड शूट जैसे क्षेत्रों में काम कर सकते हैं। इस कोर्स में ज्यादा पैसे खर्च भी नहीं होंगे।
No related posts found.