हिंदी
इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते समय बैटरी जल्दी खत्म होने की समस्या आम है। इसकी वजहें हैं जैसे बैकग्राउंड में चलने वाली गतिविधियाँ, रील्स का ऑटो-प्ले, कैमरा और लोकेशन ट्रैकिंग। कुछ स्मार्ट सेटिंग्स बदलकर आप बैटरी बचा सकते हैं और इंस्टाग्राम का पूरा मजा ले सकते हैं।
Instagram की वजह से बैटरी डाउन (Img: Google)
New Delhi: हम में से कई लोग यह शिकायत करते हैं कि इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने के बाद उनका फोन बैटरी बहुत तेजी से खत्म हो जाता है। खासकर जब फोन को 100% चार्ज करके सोशल मीडिया पर थोड़ी देर बिताई हो, और कुछ ही देर में बैटरी का इंडिकेटर लाल होने लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह परेशानी इंस्टाग्राम के कुछ खास फीचर्स और सेटिंग्स की वजह से हो सकती है? आइए जानते हैं कि इंस्टाग्राम बैकग्राउंड में क्या करता है और इसे कैसे नियंत्रित किया जा सकता है।
सबसे बड़ी वजह यह है कि इंस्टाग्राम कभी सोता नहीं है। आप भले ही एप को बंद कर दें, लेकिन यह बैकग्राउंड में एक्टिव रहता है। इंस्टाग्राम लगातार नए नोटिफिकेशन चेक करता है, फीड को रीफ्रेश करता है और आपके मैसेज को सिंक करता है। जब नेटवर्क कमजोर होता है, तो इन कामों को करने के लिए एप को और ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे बैटरी तेजी से खत्म होती है। इसका समाधान यह है कि एप को बैकग्राउंड में डेटा खर्च करने से रोकने के लिए कुछ सेटिंग्स में बदलाव करें।
इंस्टाग्राम पर रील्स का ट्रेंड बहुत तेज़ी से बढ़ा है, लेकिन रील्स बैटरी के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। ये हाई-क्वालिटी वीडियो होते हैं, जिन्हें चलाने के लिए फोन की स्क्रीन, प्रोसेसर और इंटरनेट तीनों को पूरी तरह से सक्रिय करना पड़ता है। ऊपर से, इंस्टाग्राम का 'ऑटो-प्ले' फीचर रील खत्म होते ही अगली रील शुरू कर देता है, जिससे आपको अंदाजा ही नहीं चलता और बैटरी तेजी से डाउन हो जाती है। इस समस्या से बचने के लिए आप वीडियो को ऑटो-प्ले करने से रोक सकते हैं।
क्या आपने कभी गौर किया है कि जब आप इंस्टाग्राम पर स्टोरी बना रहे होते हैं, तो आपका फोन गर्म हो जाता है? ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इंस्टाग्राम आपके कैमरे, माइक्रोफोन और लोकेशन ट्रैकिंग का इस्तेमाल करता है। यदि आपने एप को 'हमेशा लोकेशन ऑन' (Always On) की परमिशन दे रखी है, तो एप आपके लोकेशन को ट्रैक करता रहेगा, चाहे आप उसे इस्तेमाल करें या नहीं। इससे बैटरी का खर्च बढ़ जाता है। इसको कम करने के लिए आप लोकेशन ट्रैकिंग को बंद कर सकते हैं या इसे सिर्फ जब जरूरत हो तब ही सक्रिय रखें।
कभी-कभी हमारी भी गलती होती है कि हम इंस्टाग्राम का पुराना वर्जन इस्तेमाल करते रहते हैं। पुराने वर्जन में कुछ बग्स होते हैं जो बैटरी ड्रेन का कारण बन सकते हैं। इंस्टाग्राम कंपनी नियमित रूप से नए अपडेट जारी करता है, जिसमें बैटरी ऑप्टिमाइजेशन सुधारने के लिए काम किया जाता है। यदि आपने ऐप को अपडेट नहीं किया है, तो इस वजह से भी बैटरी की खपत बढ़ सकती है। इसलिए, एप को अपडेट रखना बहुत जरूरी है।
'ऑटो-प्ले' वीडियो को बंद करें: इंस्टाग्राम की सेटिंग में जाकर 'ऑटो-प्ले' वीडियो को बंद कर दें। इससे एक रील खत्म होते ही अगली रील नहीं चलेगी और बैटरी बच सकेगी।
बेहद जरूरी नोटिफिकेशन को ही रखें: इंस्टाग्राम पर बेवजह के नोटिफिकेशन को बंद करें। इससे बैकग्राउंड में होने वाली गतिविधियों से बैटरी की खपत कम होगी।
बैकग्राउंड डेटा को लिमिट करें: फोन की सेटिंग्स में जाकर इंस्टाग्राम के लिए 'बैकग्राउंड डेटा' को restrict करें। यह एप को बैकग्राउंड में लगातार काम करने से रोकेगा।
फर्मवेयर अपडेट करें: इंस्टाग्राम को हमेशा गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से अपडेट रखें। यह एप की कार्यक्षमता और बैटरी ऑप्टिमाइजेशन को बेहतर बनाएगा।
No related posts found.