हिंदी
भारतीय स्क्वैश टीम ने स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। फाइनल में हांगकांग को हराकर भारत पहली बार चैंपियन बना, जिसमें 17 साल की अनाहत सिंह ने निर्णायक जीत हासिल की। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया।
भारत ने स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीता (Img: X)
Chennai: भारतीय स्क्वैश टीम ने रविवार को चेन्नई के एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल में खेले गए फाइनल मुकाबले में हांगकांग को हराकर पहली बार स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीता। यह भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है, क्योंकि इससे पहले 2023 एडिशन में भारत का सर्वोत्तम प्रदर्शन केवल कांस्य पदक तक सीमित था। इस जीत के साथ भारत अब ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और मिस्र के बाद स्क्वैश वर्ल्ड कप जीतने वाला चौथा देश बन गया।
दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही। ग्रुप स्टेज में भारत ने स्विट्जरलैंड और ब्राजील को 4-0 से हराया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को मात दी और सेमीफाइनल में दो बार के चैंपियन मिस्र को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। टीम के प्रत्येक खिलाड़ी ने अपनी शानदार फॉर्म और दबदबे का प्रदर्शन किया, जिससे भारत की जीत की राह मजबूत हुई।
🏆 𝐖𝐎𝐑𝐋𝐃 𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 ! 🇮🇳
𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐰𝐢𝐧 𝐦𝐚𝐢𝐝𝐞𝐧 𝐒𝐪𝐮𝐚𝐬𝐡 𝐖𝐨𝐫𝐥𝐝 𝐂𝐮𝐩 𝟐𝟎𝟐𝟓, 𝒃𝒆𝒂𝒕𝒊𝒏𝒈 𝑯𝒐𝒏𝒈 𝑲𝒐𝒏𝒈 𝒊𝒏 𝒕𝒉𝒆 𝑭𝒊𝒏𝒂𝒍𝒔.#SquashWorldCup | #Squash | #SquashWorldCup2025 | #HongKong pic.twitter.com/HOzBhSABxi
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 14, 2025
फाइनल मैच में भारत ने शुरुआत ही जोरदार की। महिला सिंगल्स में अनुभवी खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने वर्ल्ड नंबर 37 ली का यी को 3-1 से हराकर भारत को पहला पॉइंट दिलाया। इसके बाद पुरुष सिंगल्स में भारत के टॉप रैंक वाले खिलाड़ी अभय सिंह ने एलेक्स लाउ को 3-0 से हराकर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। इस शानदार प्रदर्शन ने भारत की जीत को और सुनिश्चित कर दिया और मैच में रोमांच और उत्साह दोनों बनाए रखे।
खिताबी मुकाबले में 17 साल की युवा खिलाड़ी अनाहत सिंह ने दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने वर्ल्ड नंबर 31 टोमाटो हो को 3-0 से हराकर भारत की ऐतिहासिक जीत पक्की की। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते फाइनल में पुरुष सिंगल्स मैच खेलने की आवश्यकता नहीं पड़ी। अनाहत की जीत ने न सिर्फ भारत की जीत को सुनिश्चित किया बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का भी संदेश दिया।
इस जीत के साथ स्क्वैश भारत में और लोकप्रिय होने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। यह टूर्नामेंट लगातार तीसरी बार चेन्नई में आयोजित किया गया। स्क्वैश अब 2028 लॉस एंजेल्स ओलंपिक में डेब्यू करने के लिए तैयार है, और भारत की यह ऐतिहासिक जीत खिलाड़ियों और प्रशंसकों में उत्साह और उम्मीदें और बढ़ा रही है।