Technology: क्रीमकॉलर और ASDC की रिपोर्ट में खुलासा, AI से बदलेगा गाड़ियों का भविष्य

टेक्नॉलॉजी कम्पनी क्रीमकॉलर और ऑटोमोबाइल स्किल डेवलपमेंट काउंसिल (ASDC) ने मिलकर एक नई रिपोर्ट जारी की है। इसका नाम है – “AI और सॉफ़्टवेयर बेस्ड व्हीकल्स (SDV) के लिए नई स्किल और ट्रेनिंग”। यह रिपोर्ट ASDC वार्षिक सम्मेलन 2025 में पेश की गई। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 10 September 2025, 6:36 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली:  टेक्नॉलॉजी कम्पनी क्रीमकॉलर और ऑटोमोबाइल स्किल डेवलपमेंट काउंसिल (ASDC) ने मिलकर एक नई रिपोर्ट जारी की है। इसका नाम है - AI और सॉफ़्टवेयर बेस्ड व्हीकल्स (SDV) के लिए नई स्किल और ट्रेनिंग। यह रिपोर्ट ASDC वार्षिक सम्मेलन 2025 में पेश की गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले समय में गाड़ियों में AI और सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल बहुत तेज़ी से बढ़ेगा। इसलिए ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के कामगारों और इंजीनियरों को नई तकनीकें सीखनी होंगी।

 सौ वर्षों में सबसे बड़ा परिवर्तन

क्रीमकॉलर के प्रमुख किरण कुमार जी.जे. ने कहा, “गाड़ियाँ अब सॉफ़्टवेयर से चलने लगी हैं। यह सौ वर्षों में सबसे बड़ा परिवर्तन है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता इस परिवर्तन को और तेज़ कर रही है। यह रिपोर्ट केवल कागज़ नहीं है, बल्कि कम्पनियों और नेताओं के लिए एक मार्गदर्शिका है कि वे अपने लोगों को नई तकनीक के अनुसार कैसे तैयार करें।”

AI से बदलेगा गाड़ियों का भविष्य

AI से बदलेगा गाड़ियों का भविष्य

 

काशी में रूट डायवर्जन: बनारस में आज मॉरीशस के पीएम का स्वागत, कल पीएम मोदी के साथ वार्ता

भविष्य की ज़रूरतों पर ध्यान

इस रिपोर्ट में तीन तरह के प्रशिक्षण बताए गए हैं – बुनियादी, जिसमें शुरुआती जानकारी दी जाएगी; मध्यम, जो सीधे काम में प्रयुक्त होगी; और उच्च, जो भविष्य की ज़रूरतों पर ध्यान देगी। इन प्रशिक्षणों से कम्पनियाँ अपने कर्मचारियों को बेहतर बना पाएँगी और भारत में ही कृत्रिम बुद्धिमत्ता, सुरक्षा तकनीक और सॉफ़्टवेयर से जुड़े विशेषज्ञ तैयार होंगे। इससे विदेशी तकनीक पर निर्भरता घटेगी और भारत अपनी खुद की तकनीक बना सकेगा। एएसडीसी के प्रमुख अरिंदम लाहिरी ने कहा,“हमारा उद्देश्य है कि सब मिलकर काम करें और भविष्य बदलें। यह रिपोर्ट पूरे उद्योग को सही दिशा में कौशल विकास करने में सहायता करेगी।”

अभियन्ताओं की जिम्मेदारियों में भी बड़ा परिवर्तन

रिपोर्ट के अनुसार, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और सॉफ़्टवेयर आधारित वाहनों की वजह से गाड़ियाँ अब पूरी तरह सॉफ़्टवेयर पर आधारित मंच बन रही हैं। गाड़ियाँ बनाने वाली कम्पनियों और उनके सहयोगियों की प्राथमिकताएँ बदल रही हैं। अभियन्ताओं की जिम्मेदारियों में भी बड़ा परिवर्तन आ रहा है, जैसे एडीएएस अभियन्ता, प्रमाणीकरण अभियन्ता और सुरक्षा विशेषज्ञ की भूमिकाएँ अब और अधिक महत्वपूर्ण हो गई हैं। रिपोर्ट में कम्पनियों के लिए पाँच चरणों का मार्गदर्शन भी दिया गया है, जिसमें लक्ष्य तय करने से लेकर प्रशिक्षण और उसके प्रभाव को मापने तक के तरीके बताए गए हैं। इस अवसर पर एएसडीसी और कई बड़ी कम्पनियों के प्रमुख भी उपस्थित थे।

Explainer: विकास का नया द्वार या पर्यावरणीय तबाही का कारण? जानिए ग्रेट निकोबार प्रोजेक्ट पर क्यों मचा घमासान

 

 

 

 

 

 

 

 

Location :