काशी में रूट डायवर्जन: बनारस में आज मॉरीशस के पीएम का स्वागत, कल पीएम मोदी के साथ वार्ता

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम तीन दिवसीय दौरे पर बनारस पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता होगी, जिसमें पर्यटन, संस्कृति और तकनीकी सहयोग पर चर्चा होगी। बनारस को दुल्हन की तरह सजाया गया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 10 September 2025, 2:24 PM IST
google-preferred

Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय राजनीति की हलचल देखने को मिल रही है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम बुधवार शाम बनारस पहुंच रहे हैं। वह तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे और 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। यह वार्ता भारत और मॉरीशस के रिश्तों को और मजबूत बनाने की दिशा में अहम साबित होगी।

प्रधानमंत्री मोदी का यह बनारस का 52वां दौरा है। पहले भी उन्होंने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो अबे, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री प्रविंद जुगन्नाथ को बनारस बुलाकर यहां की सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराया था। इस बार भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बनारस में दोनों देशों के बीच गहरा सहयोग स्थापित करने की कोशिश की जाएगी।

कहां-कहां जाएंगे मॉरीशस पीएम?

मॉरीशस के प्रधानमंत्री विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और गंगा आरती में शामिल होंगे। प्रशासन ने उनके दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मंडलायुक्त एस. राज लिंगम के अनुसार, कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण एसपीजी द्वारा कर लिया गया है। विदेश मंत्रालय के अधिकारी भी दौरे की तैयारी में जुटे हैं।

Prime Minister Narendra Modi and Prime Minister Navinchandra Ramgoolam (Img: Google)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम (Img: Google)

प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी 11 सितंबर की सुबह करीब 10:40 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन जाएंगे और फिर सड़क मार्ग से ताज होटल तक यात्रा करेंगे। यात्रा के दौरान छह स्थानों पर पारंपरिक तरीके से गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत होगा। दोपहर में पीएम मोदी मॉरीशस पीएम के सम्मान में भोज का आयोजन करेंगे और शाम को दिल्ली लौट जाएंगे।

Varanasi Encounter: महिला से लूट का आरोपी मुठभेड़ में धराया, लूट का माल व तमंचा बरामद; कबूला जुर्म

यातायात व्यवस्था और सुरक्षा

वीवीआईपी आगमन के चलते एयरपोर्ट से होटल तक यातायात 5 बजे शाम से रात 8 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। कई चौराहों पर डायवर्जन लागू रहेगा, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

मोदी-रामगुलाम वार्ता के मुद्दे

वार्ता में पर्यटन, तकनीक, संस्कृति आदान-प्रदान, शिक्षा और परंपराओं को लेकर सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। मॉरीशस में भारत की बड़ी आबादी रहने के कारण दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

बनारस को सजाया गया दुल्हन की तरह

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में बनारस को सजाया गया है। भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि स्वागत प्वाइंट्स पर पारंपरिक तरीके से स्वागत करेंगे। यह दौरा बनारस की अंतरराष्ट्रीय पहचान को और सशक्त करेगा।

Varanasi News: दोस्तों संग नहाने गया किशोर गंगा में डूबा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल; 20 घंटे से जारी है खोज

इस दौरे से भारत और मॉरीशस के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक संबंधों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Location :