दिल्ली में बिहार के युवक की हत्या, लाल किले के पास लगाता था कपड़े की दुकान
दिल्ली के केंद्रीय जिले के आईपी स्टेट थाना इलाके में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: बिहार के एक युवक की मंगलवार की रात दिल्ली में चाकू से दर्दनाक हत्या कर दी गई। वह दिल्ली के केंद्रीय जिले के आईपी स्टेट थाना क्षेत्र में लाल किला के पास कपड़े की दुकान लगाता था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज में अज्ञात वृद्ध ट्रेन की चपेट में आया, दर्दनाक मौत देख सहम गए लोग
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान 31 वर्षीय नंदकिशोर चौधरी के रूप में की गई है। वह बिहार के सुपौल का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें |
बलिया के युवक की बिहार में गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
मृतक के छोटे भाई चंद्रशेखर कुमार चौधरी ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 10:00 बजे मेरा बड़ा भाई नंदकिशोर घर से बाहर शौच के लिए निकला था। इस दौरान कुछ लोग उससे उलझ गए और चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: गेंहू काटने जा रहे किसान पर सांड का हमला, दर्दनाक मौत
मृतक के भाई ने बताया कि जब हम उसके पास पहुंचे तो हमलावर वहां से फरार हो गए थे। मेरा भाई लहूलुहान पड़ा हुआ था। इसके बाद हम उसे आनन-फानन में एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Crime in Bihar: बेगूसराय में बदमाशों ने की युवक की गोली मारकर हत्या
चंद्रशेखर कुमार चौधरी ने बताया कि हम लोग आईटीओ के पास अन्ना झुग्गी इलाके में रहते हैं। दोनों भाई मिलकर लाल किला के पास कपड़े की दुकान लगाकर रोजी-रोटी चलाते थे।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।