महराजगंज में अज्ञात वृद्ध ट्रेन की चपेट में आया, दर्दनाक मौत देख सहम गए लोग

जनपद के आनंदनगर गोरखपुर रेल मार्ग पर एक बुुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। आसपास मौजूद लोग यह नजारा देखकर काफी सहम गए। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 March 2024, 6:55 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): आनंदनगर गोरखपुर रेल मार्ग आउटर सिग्नल से 500 मीटर दूर 65 वर्षीय अज्ञात वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

इसकी सूचना रेलवे पायलट द्वारा आनंदनगर स्टेशन अधीक्षक को मेमो द्वारा दिया गया।
इस संबंध में उपनिरीक्षक जीआरपी राजेश गौतम ने बताया कि रात में करीब 1:00 बजे सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेज दिया गया।
वृद्ध की पहचान नहीं हो सकी है। पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। वृद्ध धोती कुर्ता पहने हुए है।