संजय सिंह ने पीएम मोदी का क्यों किया धन्यवाद, जानिए पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

संजय सिंह ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद
संजय सिंह ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद


नई दिल्ली: आप सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया। मैं छह महीने की जेल की यात्रा से तप कर निकला हूं, आगे के रास्ते को मजबूत करने के लिए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार संजय सिंह ने कहा कि जेल भेजने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। उनकी वजह से कई क्रांतिकारियों के बारे में पढ़ने को मिला। जेल में अपने आप से मिलने का मौका मिला। 

उन्होंने बताया कि पिछले दस दिनों से मैं जेल के बाहर हूं और मुझे बड़े सुकून से नींद आ रही है। छह महीने मैं जेल में रहा, कुछ दिनों तक मुझे आइसोलेशन में रखा। पीएम मोदी ने शायद अगर ये मौका नहीं दिया होता तो मैं अपने आप से मुलाकात नहीं कर पाता। मैं उन तमाम महापुरुषों से मुलाकात नहीं कर पाता। मैं उन तमाम क्रांतिकारियों के साथ बातचीत नहीं कर पाता। 

यह भी पढ़ें | आप नेता संजय सिंह ने पीएम मोदी पर किया तीखा वार, कही ये बड़ी बात

उन्होंने बताया कि जब एकांत में आदमी होता है तो उसे बहुत कुछ सोचने, समझने और चिंतन करने का मौका मिलता है।'

संजय सिंह ने कहा, 'मैंने नेल्सन मंडेला से मुलाकात की। उनका शानदार क्रांतिकारी जीवन था। मैंने भगत सिंह से मुलाकात की। 23 साल का नौजवान कैसे अपना जीवन न्यौछावर कर सकता है, उनको पढ़कर ये जाना। मैंने अशफाक उल्ला, रौशन सिंह, राजेंद्र लाहिड़ी, रामप्रसाद बिस्मिल पता नहीं कितने क्रांतिकारी, जिनके बारे में पढ़ा, जाना। काला पानी के दस्तावेज पढ़े और तब ये लगा कि तीस साल से जो समाज सेवा राजनीति के माध्यम से लोगों की सेवा कर रहा था। शायद मेरा रास्ता सही था।' 

यह भी पढ़ें | Paris Olympics 2024: ओलंपिक के लिए रवानगी से पहले पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को दिया विजय का गुरु मंत्र

उन्होंने कहा, 'गांधी जी को पढ़ा तो ये जाना कि हम तो सही रास्ते पर चल रहे थे। शायद ये छह महीने का जेल का सफर नहीं होता तो मैं ये नहीं समझ पाता, जो कर रहा था, जिस संघर्ष के रास्ते पर चल रहा था वो सही है या गलत है। 
 










संबंधित समाचार