Weather Update: दिल्ली-उत्तर प्रदेश में कब होगी बारिश? IMD ने की अगले चार दिनों की भविष्यवाणी

डीएन ब्यूरो

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है, साथ ही ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली-उत्तर प्रदेश में  बारिश
दिल्ली-उत्तर प्रदेश में बारिश


नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में अब गर्मी अपना प्रकोप दिखाने लगी है। मौसम विभाग कार्यालय ने दिल्ली में बृहस्पतिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 और 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली -उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच इन राज्यों में बारिश के आसार, 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दिल्ली में 13 और 14 अप्रैल को गरज के साथ हल्की बारिश से लोगों को कुछ राहत मिल सकती है। विभाग के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं ।

उत्तर भारत में इन दिनों भले ही गर्मी पड़ रही हो, लेकिन आने वाले समय में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। गर्मी के बीच गुड न्यूज है कि यूपी, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर पश्चिम भारत में दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देंगे, जिसका असर मौसम पर पड़ेगा। 

यह भी पढ़ें: पश्चिमी विक्षोभ फिर बिगाड़ेगा यूपी समेत उत्तर भारत का मौसम

मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रह सकता है। IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को ऐसे संकेत दिए हैं। विभाग का कहना है कि मध्य भारत में 12 अप्रैल शुक्रवार तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। 

मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, 11 से 13 अप्रैल के बीच गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, बिहार और अंडमान और निकोबार आईलैंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, तेलंगाना, केरल, माहे, आंतरिक कर्नाटक में अगले 7 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया है कि शुक्रवार को मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, विदर्भ में 12 अप्रैल और मराठवाड़ा में 12 और 13 अप्रैल को इस तरह का मौसम बन सकता है। IMD के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड में 11 और 12 अप्रैल को बारिश या बर्फबारी हो सकती है।

पंजाब और हरियाणा में 13 से 15 अप्रैल के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इस अवधि में इन क्षेत्रों में ओलावृष्टि के भी आसार हैं। राजस्थान में 15 अप्रैल तक बारिश हो सकती है। 










संबंधित समाचार