

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार शाम गरज के साथ बूंदाबादी हो सकती है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देशभर में मौसम करवट ले रहा है। कहीं बर्फवारी हो रही है तो कहीं गर्मी ने दस्तक दे दी है। देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के इलाकों में हल्की गर्मी महसूस होने लगी है। हालांकि पहाड़ों में बर्फवारी के कारण सुबह और शाम के वक्त मौसम में थोड़ी ठंडक है।
यह भी पढ़ें: कश्मीर में रात का तापमान बढ़ा, अगले सप्ताह बर्फबारी के आसार
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि 26 और 27 फरवरी को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच तापमान तेजी से गिर रहा है। कश्मीर में बर्फीले तूफान आ रहे हैं और हिमाचल प्रदेश में तापमान माइनस 14 तक गिर गया।
वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी 27 से 28 फरवरी तक गरज और चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि बारिश होने से तापमान में कोई खास असर नहीं पड़ेगा।
IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान 9 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: अगले सप्ताह सफेद चादर से ढक सकती हैं कश्मीर घाटी
मौसम विभाग ने दिल्ली में 26 फरवरी को रात के समय हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं 27 फरवरी से मौसम साफ होने लगेगा, उसके बाद 1 और 2 मार्च के बीच दिल्ली में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।