Cold Wave In Kashmir: कश्मीर में रात का तापमान बढ़ा, अगले सप्ताह बर्फबारी के आसार

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर में लंबे समय से जारी शुष्क मौसम का अंत हो सकता है और अगले कुछ दिनों में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अगले सप्ताह बर्फबारी के आसार
अगले सप्ताह बर्फबारी के आसार


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में लंबे समय से जारी शुष्क मौसम का अंत हो सकता है और अगले कुछ दिनों में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बादल छाए रहने के कारण कश्मीर घाटी में रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई। उन्होंने बताया कि श्रीनगर शहर में बुधवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: कश्मीर शीत लहर का प्रकोप बढ़ा, तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट से नीचे लुढ़का

मौसम विभाग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और रात में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बर्फबारी होगी।

विभाग ने कहा कि शुक्रवार सुबह मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि एक और दो फरवरी को भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में ठंड से मामूली राहत, न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारमौसम कार्यालय ने कहा है कि मौसम के कारण विशेष रूप से 28-31 जनवरी तक सिंथन दर्रा, मुगल रोड, साधना, राजदान दर्रा और जोजिला दर्रा तथा ऊंचे इलाकों में महत्वपूर्ण सड़कें अस्थायी रूप से बंद की जा सकती हैं।

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

काजीगुंड कस्बे में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस नीचे और उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट का न्यूनतम तापमान शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।










संबंधित समाचार