Delhi Weather : दिल्ली में ठंड से मामूली राहत, न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में बुधवार को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली और राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली में ठंड से मामूली राह
दिल्ली में ठंड से मामूली राह


नयी दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली और राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में जनवरी में अब तक पांच ठंडे दिन और पांच शीतलहर वाले दिन अनुभव किए गए हैं जो पिछले 13 वर्षों में सबसे अधिक है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में सर्दी का सितम, 6 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान

आईएमडी के अनुसार, शहर में मुख्यतः आसमान साफ रहा और मध्यम कोहरा देखा गया।

यह भी पढ़ें | कोहरे की चादर में लिपटा केरल का मुन्नार, घूमने के शौकीनों को लुभा रहा

दिल्ली की विभिन्न वेधशालाओं में मंगलवार देर रात दृश्यता में सुधार देखा गया। रात 11 बज कर 45 मिनट पर सफदरजंग में दृश्यता 500 मीटर और पालम में 700 मीटर दर्ज की गई।

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर सुबह साढ़े पांच बजे से 600 मीटर की दृश्यता दर्ज की गई।

भारतीय रेलवे के अनुसार, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 24 ट्रेनें एक से छह घंटे की देरी से चलीं।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में बना हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी में सुबह नौ बजे एक्यूआई 392 दर्ज किया गया जबकि मंगलवार को एक्यूआई 376 दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें | Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने बढ़ाई ठंड, हवा की गुणवत्ता में भी सुधार

यह भी पढ़ें: भारत रत्न के ऐलान बाद राहुल गांधी ने कर्पूरी ठाकुर को इस तरह किया याद 

शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

आईएमडी ने कहा कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 97 प्रतिशत थी।










संबंधित समाचार