Weather Update: यूपी समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, जानें देश के मौसम का हाल
मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब में 19 से 22 फरवरी के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश, आंधी व ओलावृष्टि होगी। वहीं हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
दिल्ली: मौसम में बदलाव हो चुका है। दिन में धूप खिलने से अधिकतम तापमान बढ़ रहा है। रविवार को दिन में गर्मी महसूस की गई। वहीं उत्तर-पश्चिम व उत्तर दिशाओं से चार से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली हवाओं ने शाम के समय मौसम को कुछ सर्द किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार IMD ने Delhi NCR में बारिश और पहाड़ों में ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग ने बताया कि देश की राजधानी दिल्ली में 19 से 21 फरवरी के बीच गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं अधिकतम तापमान 24 से 27 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: यूपी समेत उत्तर भारत में बारिश बारिश के आसार, जानिए देश के मौसम का हाल
यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में खिली धूप, जानिये अपने शहर के मौसम का ताजा हाल
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी हिमालय में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते देश के अधिकतर राज्यों में बारिश होने की संभावना है। वहीं, जम्मू कश्मीर, लद्दाख , हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 22 फरवरी तक तेज बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें |
Weather Update Today: पश्चिमी विक्षोभ फिर बिगाड़ेगा यूपी समेत उत्तर भारत का मौसम, जानिए मौसम का पूरा अपडेट
वैसे तो पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का दौर खत्म हो चुका है लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी हिमालय में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते देश के अधिकतर राज्य.में बारिश होने के आसार हैं। वहीं, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 22 फरवरी तक तेज बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं।