Weather Updates: दिल्ली -उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच इन राज्यों में बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल

डीएन ब्यूरो

दिल्ली -उत्तर प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे हफ्ते दिल्ली- उत्तर प्रदेश का मौसम साफ रहेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली -उत्तर प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी
दिल्ली -उत्तर प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी


नई दिल्ली: देश के कई इलाकों में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया जा रहा है। उत्तर भारत के कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, देश के पहाड़ी हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रभाव कम करने के लिए जानिये इस खास योजना के बारे में 

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 4-5 दिनों तक फिलहाल दिल्ली और NCR के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। हालांकि गर्मी का यह प्रकोप सिर्फ दिल्ली NCR ही नहीं राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत भारत के कई राज्यों में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Weather Update: भीषण गर्मी और हीटवेव के बीच दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत के लिए राहत की खबर, जानिए मौसम का नया अपडेट

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में आकाशीय बिजली, आंधी-तूफान और भारी बारिश की चेतावनी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश में इन दिनों तेज धूप का कहर जारी है। हालांकि आने वाले दिनों में प्रदेश का मौसम फिर से बदल सकता है। 8 अप्रैल से सूबे में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है।

IMD के मुताबिक12 अप्रैल तक प्रदेश में जगह-जगह पर बारिश होने के आसार जताए गए हैं। इसके साथ ही कहीं कही गरज चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती है। इस तरह आगामी दिनों में आम जनता को हो रही भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिल सकती है

यह भी पढ़ें | Weather Update: दिल्ली पर मौसम की मेहरबानी, झमाझम बारिश से राहत

मौसम विभाग के मुताबिक, 7 अप्रैल को ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल में बारिश होने के आसार हैं। तेलंगाना और महाराष्ट्र में पारा 40 डिग्री के करीब दर्ज किया जा चुका है। इन दोनों राज्यों में हेल्थ विभाग की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है। जिसमें लोगों को अभी से तेज धूप के समय घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान,असम, अरुणाचल प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल के पूर्वी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड के कुछ हिस्सों, विदर्भ और दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

इसके अलावा उत्तरी तेलंगाना में हल्की बारिश संभव है। वहीं तटीय कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की आशंका जताई गई है।
 










संबंधित समाचार