Valentines Day: इश्क में दिवाने ने लाखों लुटाये और दिये महंगे उपहार, जानिये बदले में क्या किया गर्लफ्रेंड ने

प्यार के लिये समर्पित वैलेंटाइन डे का सप्ताह शुरू हो गया है। इस मौके पर हम आपको एक ऐसी प्रेम कहानी के बारे में बता रहे हैं, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 February 2025, 11:12 AM IST
google-preferred

भोपाल: मध्य प्रदेश राज्य के रीवा ज़िले के अमहिया थाना क्षेत्र में एक प्रेमिका के खिलाफ उसके प्रेमी द्वारा लगाए गए ठगी के आरोपों पर एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़ित युवक विवेक शुक्ला ने आरोप लगाया है कि उसकी प्रेमिका ने उसे शादी का वादा करके उससे लाखों रुपये और महंगे गिफ्ट ले लिए और बाद में शादी से मुकर गई।

यह मामला तीन साल पुराना है, जब विवेक शुक्ला का प्रेमिका के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था। इस दौरान युवती ने विवेक से करीब 80 लाख रुपये की ठगी की और कई महंगे उपहार भी उससे लिए। विवेक के मुताबिक, प्रेमिका ने शादी का वादा किया था, लेकिन अचानक वह शादी से मुकर गई और उसे ठग लिया।

विवेक शुक्ला ने इस मामले की शिकायत पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की थी, जिसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. रितु उपाध्याय ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इसकी जांच की।

जांच में युवक द्वारा लगाए गए आरोप प्रमाणित पाए गए, जिसके बाद सीएसपी रितु उपाध्याय ने अमहिया थाने को प्रतिवेदन सौंपा और युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

इस पूरे मामले पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की पूरी छानबीन की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवती के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है और उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

Published : 
  • 7 February 2025, 11:12 AM IST

Advertisement
Advertisement