सोशल मीडिया के दबाव में टूटा सपना: 15 साल के किशोर ने की आत्महत्या, रील बनाने का था शौकीन

गोरखपुर जिले के खजनी क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोर कृष्ण निषाद की आत्महत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। परिजनों के अनुसार किशोर बीते कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। सोशल मीडिया और निजी दबाव को इस घटना से जोड़कर देखा जा रहा है।

Gorakhpur: गोरखपुर जिले के खजनी क्षेत्र अंतर्गत महुआडाबर चौकी के खोरठा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। महज 15 वर्ष के किशोर कृष्ण निषाद ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि के बीच की बताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कृष्ण निषाद, बेचू निषाद का पुत्र था और दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसका बड़ा भाई बाहर नौकरी करता है, जबकि कृष्ण अपने माता-पिता के साथ गांव में ही रहता था।

परिजनों ने बताया तनाव में था मृतक

परिजनों के अनुसार, कृष्ण बीते कुछ दिनों से मानसिक तनाव में नजर आ रहा था, हालांकि उसने कभी खुलकर अपनी परेशानी किसी से साझा नहीं की। परिवार को यह अंदाजा नहीं था कि वह इतना कठोर कदम उठा लेगा। मंगलवार सुबह जब परिजनों ने उसे इस हालत में देखा तो घर में चीख-पुकार मच गई। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पड़ोसी और रिश्तेदार परिवार को ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन गम का सैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा।

Maipuri Double Murder: शादी से पहले उजड़ा घर, दंपति की सिर में गोली मारकर हत्या, नकदी और जेवरात लूटे

रील बनाने का था शौकीन

ग्रामीणों का कहना है कि कृष्ण को मोबाइल पर रील बनाने का खासा शौक था। वह अक्सर खुद को रील्स में किसी अधिकारी या बड़े पद पर दिखाता था और सपनों की एक अलग ही दुनिया में जीता नजर आता था। माना जा रहा है कि सपनों और हकीकत के बीच की दूरी, पढ़ाई या निजी दबाव उसके मन में तनाव का कारण बन रही थी। हालांकि, वास्तविक वजह क्या थी, इसका स्पष्ट खुलासा अभी नहीं हो सका है।

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलने पर महुआडाबर चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में किसी तरह के बाहरी हस्तक्षेप या आपराधिक पहलू के संकेत नहीं मिले हैं। फिर भी हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

रेलवे ट्रैक पर ईयरफोन लगाकर बैठा युवक, तेज रफ्तार ट्रेन ने कुचला; सिर धड़ से अलग, मौके पर मौत

यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते मानसिक तनाव और किशोरों पर सोशल मीडिया के प्रभाव को एक बार फिर उजागर करती है। छोटी उम्र में बड़े सपने देखने वाले बच्चे कई बार दबाव को संभाल नहीं पाते। गांव में शोक की लहर है और हर आंख नम है, जबकि परिवार इस सवाल से जूझ रहा है कि काश समय रहते वे उसके मन की पीड़ा समझ पाते।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 27 January 2026, 2:41 PM IST

Advertisement
Advertisement