Maipuri Double Murder: शादी से पहले उजड़ा घर, दंपति की सिर में गोली मारकर हत्या, नकदी और जेवरात लूटे

मैनपुरी के बरनाहल थाना क्षेत्र के फूलापुर गांव में बदमाशों ने घर में घुसकर दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी और नकदी व जेवरात लूट ले गए। दंपति अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। घटना से पूरे गांव में दहशत है, वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।

Updated : 27 January 2026, 2:03 PM IST
google-preferred

Mainpuri: जनपद के बरनाहल थाना क्षेत्र अंतर्गत फूलापुर गांव में सोमवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी और घर में रखी नकदी व जेवरात लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

पूरा मामला जानें

जानकारी के अनुसार, दंपति रात के समय अपने घर में अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पहले पति और फिर पत्नी को सिर में गोली मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखी अलमारी और बक्सों को तोड़कर खंगाल डाला। सुबह घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा मिला, जिससे साफ है कि लूटपाट की गई है।

Mainpuri Crime: कुरावली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार, न्यायालय के आदेश पर भेजा गया जेल

शादी की खुशियां मातम में बदली

बताया जा रहा है कि घर में कुछ दिनों बाद ही बेटे की शादी होनी थी, जिसके लिए नकदी और जेवरात इकट्ठा किए गए थे। बदमाश वही कीमती सामान लूटकर ले गए। घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह आसपास के लोगों ने घर का दरवाजा खुला देखा और अंदर झांकने पर खून से लथपथ दोनों दंपति के शव पड़े मिले।

Mainpuri Double Murder

घटना की जानकारी देते परिजन (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

पुलिस का बयान

सूचना मिलते ही बरनाहल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। अच्छे से जांच करने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में पुलिस इसे लूट के इरादे से की गई हत्या मान रही है, हालांकि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

Mainpuri Crime: पार्टनरशिप विवाद ने खोली बड़ी पोल, 70 लाख का घोटाला; पीड़ित ने पुलिस से तुरंत न्याय की मांग की

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और संदिग्धों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक दंपति की कुछ ही दिनों बाद बेटे की शादी होने वाली थी, जिससे परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन इस वारदात ने सब कुछ बदल दिया। ग्रामीणों में आक्रोश और भय का माहौल है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 27 January 2026, 2:03 PM IST

Advertisement
Advertisement