बारिश में भी नहीं टूटा हौसला, रक्षाबंधन पर फरेंदा कस्बे में चाक-चौबंद रही यातायात व्यवस्था
त्योहार पर बढ़ी भीड़ और वाहनों की आवाजाही को देखते हुए कस्बे के विभिन्न चौराहों,मुख्य मार्गों और बाजार क्षेत्रों में यातायात पुलिस एवं नागरिक पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। सुबह से ही पुलिस कर्मी सड़क पर उतर कर वाहन संचालन और पैदल यात्रियों की आवाजाही को सुचारु बनाए रखने में जुटे रहे।क्षेत्राधिकारी फरेंदा अनुरुद्ध कुमार दिनभर भ्रमणशील रहे और मौके पर यातायात व्यवस्था की निगरानी करते रहे।