फर्रुखाबाद में कोटेदार के घर छापा: अवैध आतिशबाजी और हथियार बरामद, इलाके में मचा हड़कंप

क्षेत्र में पुलिस ने कोटेदार के घर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध आतिशबाजी बरामद की है। छापे के दौरान एक अवैध हथियार भी मिला है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूत्रों की मानें तो कई लोग मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 11 October 2025, 7:39 PM IST
google-preferred

Farrukhabad: फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर दिनारपुर गांव में सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे पुलिस ने एक कोटेदार के घर पर छापा मारा। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें भारी मात्रा में अवैध आतिशबाजी का भंडारण पकड़ा गया। इसके साथ ही एक अवैध हथियार भी बरामद किया गया है।

छापेमारी के दौरान मिला अवैध हथियार

सूत्रों की मानें तो छापे के दौरान पुलिस को एक अवैध देसी तमंचा भी मिला, जो किसी बड़ी साजिश की ओर संकेत करता है। हालांकि, फिलहाल पुलिस इस बारे में ज्यादा जानकारी देने से बच रही है। बरामद हथियार को जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को सौंपा जा सकता है।

Symbolic Photo

प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)

कोटेदार के घर मिली अवैध आतिशबाजी की खेप

पुलिस की टीम को कोटेदार के घर से बड़ी मात्रा में पटाखे, बम और अन्य विस्फोटक सामग्री मिली। ये सामग्री बिना किसी लाइसेंस के रखी गई थी, जिससे न केवल कानूनी उल्लंघन हुआ है बल्कि स्थानीय लोगों की जान को भी खतरा था।

"जांच जारी है"

कमालगंज थाना प्रभारी राजीव कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फिलहाल इस मामले में अधिक जानकारी नहीं दी जा सकती, क्योंकि छापेमारी के बाद अभी जांच जारी है। उन्होंने यह जरूर माना कि मामला संवेदनशील है और हर एंगल से जांच की जा रही है।

फर्रुखाबाद में दिन निकलते ही हादसा, उद्योगपति का प्राइवेट जेट बाउंड्री से टकराया, अंदर था पूरा परिवार

मामला दबाने की हो रही कोशिश!

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, कुछ प्रभावशाली लोग इस मामले को दबाने की कोशिश में लगे हुए हैं। कहा जा रहा है कि कोटेदार के स्थानीय राजनीतिक संपर्कों की वजह से दबाव बनाया जा रहा है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे पूरी पारदर्शिता से जांच कर रहे हैं और किसी भी दबाव में नहीं आएंगे।

इलाके में फैली सनसनी

घटना के बाद दिनारपुर और आस-पास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि अगर ये आतिशबाजी किसी कारणवश फट जाती तो पूरा गांव तबाह हो सकता था। पुलिस की तत्परता ने बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।

फर्रुखाबाद: प्रधानी रंजिश में जमकर बवाल… चली गोलियां, एक युवक गंभीर रूप से घायल

विस्फोटक अधिनियम के तहत दर्ज होगा मुकदमा

पुलिस जल्द ही इस मामले में Explosives Act, Arms Act और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी में है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि ये आतिशबाजी कहां से आई और इसका इस्तेमाल कहां होना था।

फेस्टिव सीज़न से पहले सुरक्षा पर उठे सवाल

दीवाली और अन्य त्योहारों के करीब आते ही इस प्रकार की अवैध आतिशबाजी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। यह मामला प्रशासन के लिए भी चेतावनी है कि वह समय रहते सभी दुकानों और गोदामों की जांच कर सुरक्षा सुनिश्चित करे।

Location : 
  • Farrukhabad

Published : 
  • 11 October 2025, 7:39 PM IST