

फर्रुखाबाद से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां सारेआम गोली चल रही है, इतना ही नहीं लाठी-डंडे से पहले मारपीट उसके बाद फायरिग की गई। इससे एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
प्रधानी रंजिश में जमकर
फर्रुखाबाद: कमालगंज थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव में मंगलवार शाम पुराने मुकदमेबाजी की रंजिश को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर चले और फायरिंग भी हुई। फायरिंग में एक युवक सलमान (28) गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली उसकी कोहनी को रगड़ते हुए निकल गई और सिर में चोट आई। पुलिस ने घायल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टर मान सिंह ने उसका इलाज किया।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, गौसपुर निवासी मोहम्मद मान और गांव के शकील उर्फ बब्लू के बीच पुराने मुकदमे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार शाम करीब चार बजे दोनों पक्षों के परिजन आमने-सामने आ गए। पहले गाली-गलौज हुई और फिर मामला देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया।
दोनों पक्षों सहित तीन लोगों ने पुलिस में तहरीर दी
विवाद के बाद दोनों पक्षों सहित तीन लोगों ने पुलिस में तहरीर दी है। सलमान के पिता अनवर हुसैन ने बताया कि उनका पुत्र गांव में एक आतिशबाजी वाले के घर के पास से गुजर रहा था, तभी रेहान, अमन, सलमान और सोहेल ने उस पर फायरिंग कर दी।
गाली-गलौज व मारपीट
दूसरी ओर, आरिफ की पत्नी तहरीन बेगम ने मोहम्मद मान, अरशद, शिब्बू, सलमान और वसीम के खिलाफ तहरीर दी। उनका आरोप है कि चार साल पहले मान और अन्य लोगों ने उनके पति शकील के साथ मुंबई में मारपीट की थी, जिसका मुकदमा मुंबई में विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम ये लोग मुकदमे में समझौते का दबाव बनाने के लिए उनके दरवाजे पर पहुंचे और गाली-गलौज व मारपीट की।
फर्रुखाबाद में कठेरिया समाज कल्याण समिति का भव्य सम्मान समारोह, 138 छात्रों को मिला सम्मान
इसके अलावा गांव की नाहिद बेगम ने भी मान, शिब्बू और अच्छे समेत अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है। इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि विवाद की मुख्य वजह पुराने मुकदमे की रंजिश है। पुलिस ने तीनों पक्षों की तहरीरें लेकर जांच शुरू कर दी है और मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।