फर्रुखाबाद में कठेरिया समाज कल्याण समिति का भव्य सम्मान समारोह, 138 छात्रों को मिला सम्मान

कठेरिया समाज कल्याण समिति ने रविवार को फर्रुखाबाद में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में 138 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस मौके पर किशनी विधायक इं. बृजेश कठेरिया और समाज के अन्य प्रमुख हस्तियों ने शिक्षा और संस्कारों के महत्व पर बल दिया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 22 September 2025, 3:20 PM IST
google-preferred

Farrukhabad: कठेरिया समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में रविवार को नव भारत सभा भवन में एक भव्य सम्मान समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर सिंह कठेरिया ने की, जबकि संचालन जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र कठेरिया और उपाध्यक्ष अशोक कठेरिया ने संयुक्त रूप से किया। समारोह का उद्घाटन बौद्ध भिक्षुओं द्वारा भगवान गौतम बुद्ध और बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया।

138 मेधावी छात्र को मिला सम्मान

समारोह में कुल 138 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिनमें 75 हाईस्कूल, 51 इंटरमीडिएट और 12 स्नातक स्तर के विद्यार्थी शामिल थे। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशनी विधायक इं. बृजेश कठेरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेधावी बच्चे समाज की शान होते हैं, हमें उनकी शिक्षा एवं संस्कारों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने बच्चों को शिक्षित करें और उन्हें समाज में एक सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।

फर्रुखाबाद: नर्क में जूझ रहा याकूतगंज, गंदे पानी से लोग परेशान, प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल

उन्होंने यह भी कहा, देश की तरक्की में युवाओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन वर्तमान समय में सरकारी परीक्षाओं में पेपर लीक की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिस कारण से शिक्षित छात्र-छात्राएं ओवर एज हो जाते हैं, और उनकी नौकरी पाने की उम्मीदें कम हो जाती हैं।

शिक्षा को दिया प्राथमिकता

जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र कठेरिया ने भी अपने संबोधन में बाबा साहब आंबेडकर के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया और समाज में शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की आवश्यकता को रेखांकित किया। समारोह की समाप्ति से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर सिंह कठेरिया ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया और समारोह का समापन किया।

फर्रुखाबाद में सुलझा झंडा विवाद; दोनों पक्षों ने इस बात का लिया सकंल्प

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित

इस आयोजन में प्रदेश और जिला स्तर के कई पदाधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, जिनमें वीरेंद्र कठेरिया, जसकर कठेरिया, पंकज कठेरिया, विजय गांधी एडवोकेट, राजेश कठेरिया, नीलम कठेरिया, सुषमा कठेरिया, विमला कठेरिया, अरुण कठेरिया, रामनिवास कठेरिया, महेन्द्र कठेरिया सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे और साथ ही फर्रुखाबाद के अलावा विभिन्न जनपदों से भी प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Location :