फर्रुखाबाद में दिन निकलते ही हादसा, उद्योगपति का प्राइवेट जेट बाउंड्री से टकराया, अंदर था पूरा परिवार

फर्रुखाबाद जिले के खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार को टेक-ऑफ के दौरान एक मिनी जेट रनवे पर फिसलकर बाउंड्री से टकरा गया। विमान में सवार उद्योगपति और उनका परिवार बाल-बाल बचा। हादसे की जांच जारी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 9 October 2025, 2:17 PM IST
google-preferred

Farrukhabad: जिले के खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार को उस समय बड़ा हादसा टल गया, जब एक मिनी जेट प्लेन उड़ान भरते समय रनवे पर फिसल गया और हवाई पट्टी की बाउंड्री से टकरा गया। इस दुर्घटना में विमान में सवार एक प्रतिष्ठित उद्योगपति और उनका परिवार बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई।

कैसे हुआ हादसा?

यह मिनी जेट उद्योगपति के निजी स्वामित्व वाला बताया जा रहा है, जो अपने परिवार के साथ खिमसेपुर आया था। बताया जा रहा है कि विमान जैसे ही टेक ऑफ के लिए रनवे पर गति पकड़ने लगा, वैसे ही वह अनियंत्रित होकर फिसल गया और सीधा एयरस्ट्रिप की बाउंड्री से जा टकराया।

मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में दिन निकलते ही हंगामा, एक महिला डॉक्टर की वजह से सैकड़ों मरीजों पर संकट

सुरक्षा घेरे में विमान को लिया

स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने तत्काल सुरक्षा घेरे में विमान को लिया और सभी सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके साथ ही रनवे पर विमान के टुकड़ों और बाउंड्री वॉल के क्षतिग्रस्त हिस्सों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया।

क्या हुई होगी मुख्य वजह?

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि या तो रनवे की सतह पर फिसलन थी या फिर प्लेन के पहियों या ब्रेकिंग सिस्टम में कोई तकनीकी खामी आ गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ। एविएशन एक्सपर्ट्स की टीम को बुलाकर विस्तृत जांच कराई जा रही है, जिससे सटीक कारण का पता लगाया जा सके।

मुजफ्फरनगर में आखिर क्यों 9वीं की छात्रा ने संभाली डीएम की कुर्सी? पद संभालते ही बोली यह बड़ी बात

हादसे की जांच शुरू, गलती पर होगी कार्रवाई

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्लेन की स्पीड बहुत तेज थी और अचानक एक झटका महसूस हुआ। इसके बाद विमान डगमगाने लगा और कुछ ही सेकंडों में रनवे से उतरकर बाउंड्री से टकरा गया। तेज आवाज के साथ विमान के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन अग्निशमन या विस्फोट जैसी कोई घटना नहीं हुई।

घटना में विमान को काफी नुकसान हुआ है, लेकिन समय रहते रेस्क्यू किए जाने से सभी लोग सुरक्षित हैं। प्रशासन की ओर से राहत और जांच कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच के बाद यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Farrukhabad

Published : 
  • 9 October 2025, 2:17 PM IST