

हरिद्वार में झमाझम बारिश में हरेला पर्व पर हरियाली का उत्सव, 400 पौधे लगाए गए, रोशनाबाद परिसर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र सिंह डोभाल के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
हरेला पर्व पर वृक्षारोपण
Haridwar: उत्तराखंड की समृद्ध लोक परंपराओं में शामिल हरेला पर्व का आज जनपद हरिद्वार में झमाझम बारिश की फुहारों के बीच हरियाली के संकल्प के साथ भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन रोशनाबाद परिसर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र सिंह डोभाल के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन परिसर, कार्यालय परिसर तथा अन्य पुलिस इकाइयों में लगभग 400 फलदार एवं छायादार पौधे रोपे गए। एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल ने खुद श्रमदान कर पौधारोपण किया और उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जवानों को कम से कम एक पौधा लगाने तथा उसकी देखभाल का संकल्प दिलाया।
उन्होंने कहा कि “वृक्ष हमें केवल ऑक्सीजन ही नहीं देते बल्कि यह स्वच्छ पर्यावरण, वर्षा चक्र और जैव विविधता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि प्रकृति से मिला यह अनमोल उपहार हम अगली पीढ़ी को सुरक्षित और समृद्ध रूप में सौंपें।”
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसएसपी डोभाल ने कहा कि इस पर्व का उद्देश्य केवल पौधारोपण नहीं बल्कि समाज में पर्यावरण संरक्षण की चेतना जागृत करना भी है। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से आमजन में प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व की भावना मजबूत होती है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन, क्षेत्राधिकारी यातायात, क्षेत्राधिकारी लक्सर, पुलिस कार्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। सभी ने बारिश में भीगते हुए उत्साहपूर्वक पौधे लगाए।
जनपद के सभी थानों एवं कार्यालय परिसरों में भी इसी प्रकार वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर हरेला पर्व को पर्यावरण जागरूकता अभियान के रूप में मनाया गया। पुलिस विभाग के इस प्रयास की स्थानीय लोगों एवं पर्यावरण प्रेमियों ने भी सराहना की। एसएसपी ने सभी से अपील की कि अधिक से अधिक पेड़ लगाकर और उनकी देखभाल कर हम आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और शुद्ध हवा का उपहार सुरक्षित रख सकते हैं।
हरेला पर्व पर हुई झमाझम बारिश ने इस पौधारोपण को और भी खास बना दिया और यह संदेश दिया कि प्रकृति भी हमारे हरित प्रयासों में सहभागी है।