बारिश में भी नहीं टूटा हौसला, रक्षाबंधन पर फरेंदा कस्बे में चाक-चौबंद रही यातायात व्यवस्था

त्योहार पर बढ़ी भीड़ और वाहनों की आवाजाही को देखते हुए कस्बे के विभिन्न चौराहों,मुख्य मार्गों और बाजार क्षेत्रों में यातायात पुलिस एवं नागरिक पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। सुबह से ही पुलिस कर्मी सड़क पर उतर कर वाहन संचालन और पैदल यात्रियों की आवाजाही को सुचारु बनाए रखने में जुटे रहे।क्षेत्राधिकारी फरेंदा अनुरुद्ध कुमार दिनभर भ्रमणशील रहे और मौके पर यातायात व्यवस्था की निगरानी करते रहे।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 9 August 2025, 4:45 PM IST
google-preferred

Maharajganj: भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन पर रविवार को कस्बा फरेंदा का माहौल पूरी तरह उत्सवमय रहा। सुबह से ही बाजारों और सड़कों पर रौनक देखने को मिली। बीच-बीच में रुक-रुक कर हुई बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया, लेकिन इससे न तो लोगों के उत्साह में कमी आई और न ही पुलिस-प्रशासन की तैयारियों में। यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल पूरी तरह सतर्क और सक्रिय रहा।

त्योहार पर बढ़ी भीड़ और वाहनों की आवाजाही को देखते हुए कस्बे के विभिन्न चौराहों, मुख्य मार्गों और बाजार क्षेत्रों में यातायात पुलिस एवं नागरिक पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। सुबह से ही पुलिस कर्मी सड़क पर उतर कर वाहन संचालन और पैदल यात्रियों की आवाजाही को सुचारु बनाए रखने में जुटे रहे। क्षेत्राधिकारी फरेंदा अनुरुद्ध कुमार दिनभर भ्रमणशील रहे और मौके पर यातायात व्यवस्था की निगरानी करते रहे। उन्होंने जवानों को किसी भी स्थिति में लापरवाही न बरतने और हर समय सतर्क रहने के निर्देश दिए।

सीओ ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था और जाम की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया।थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक व चौकी प्रभारी गंगा राम यादव ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए पुलिस बल को निर्देशित किया और ड्यूटी प्वाइंट का निरीक्षण किया। पुलिस की इस चौकसी का असर यह रहा कि दिनभर कहीं भी बड़े जाम की स्थिति नहीं बनी। लोग आसानी से बाजार में खरीदारी और अन्य कार्य कर सके। त्योहार पर कस्बे की सड़कों पर रक्षाबंधन की चहल-पहल देखते ही बन रही थी, बहनें राखी लेकर अपने भाइयों के घर जाती दिखीं, वहीं मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही।

बच्चों और युवाओं में भी त्योहार का जोश साफ नजर आया। स्थानीय नागरिक विशाल, सौरभ, सूरज, विक्की ने भी पुलिस की इस तत्परता की सराहना की। कई दुकानदार संदेश, राहुल और राहगीर संजय ने कहा कि त्योहार के दिन पुलिस की सक्रियता से माहौल शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बना रहा। बारिश के बावजूद जवान अपने-अपने स्थानों पर डटे रहे और व्यवस्था संभालते रहे, जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।

त्योहार सकुशल संपन्न होने के बाद शाम को पुलिस बल अपने-अपने प्वाइंट से लौटे, पूरे दिन की ड्यूटी के बाद भी जवानों के चेहरों पर संतोष साफ झलक रहा था कि उन्होंने कस्बे में रक्षाबंधन का दिन बिना किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्वक गुजरने में अपनी अहम भूमिका निभाई। इस दौरान दिलीप गुप्ता,बाबूराम,अनिल यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 9 August 2025, 4:45 PM IST