हिंदी
रायबरेली का प्राचीन ऐतिहासिक रेवती राम का तालाब इस समय दुर्दशा का शिकार है। इस तालाब के जीर्णोद्धार के लिए सबसे पहले साल 2012 में तत्कालीन सांसद सोनिया गांधी ने पर्यटन मंत्रालय की तरफ से प्रयास किया। पढिये पूरी खबर
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली का प्राचीन ऐतिहासिक रेवती राम का तालाब इस समय दुर्दशा का शिकार है। इस तालाब के जीर्णोद्धार के लिए सबसे पहले साल 2012 में तत्कालीन सांसद सोनिया गांधी ने पर्यटन मंत्रालय की तरफ से प्रयास किया।
बीमारियों को दावत
जानकारी के मुताबिक उसके बाद स्थानीय सदर विधायक अदिति सिंह द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव के कार्यकाल में यहां पर लाइट झूले वह साफ सफाई की व्यवस्था कराई थी। इसके बाद यहां पर विशेष कोई कार्य नहीं हुआ। सबसे बड़ी समस्या यह है कि यहां पर स्थाई रूप से कोई सफाई व रखरखाव की व्यवस्था नहीं की गई है। वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सवर्ण सिंह द्वारा अभी कोई ऐसी व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे कि इस ऐतिहासिक तालाब की साज सज्जा व रख रखाव बना रह सके। इस वजह से हालात ऐसे बन गए हैं कि यहां पर झूले टूट गए हैं और तालाब का पानी गंदगी से हरा हो गया है। इस गंदे पानी मे बच्चे नहाते भी दिख जाते हैं जोकि बीमारियों को दावत देने जैसा है।
रेवती राम के तालाब की झाड़ियों की साफ सफाई
आपको बता दें कि अभी तक नगर पालिका की तरफ से यहां कोई स्थाई चौकीदार व सफाई कर्मी नियुक्त नहीं किया गया है और ना ही किसी कार्यदाई संस्था को इसका जिम्मा दिया गया है। 29 जुलाई को नाग पंचमी पर यहां लोग आते हैं और जन्माष्टमी पर यहां एक बड़े मेले का आयोजन होता है। जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। नगर पालिका ईओ कहना है कि वह आगामी त्यौहार को लेकर रेवती राम के तालाब की झाड़ियों की साफ सफाई व तालाब के पानी की सफाई का कार्य कराया जा रहा है। जिससे आने वाले समय में यह तालाब एक अच्छा रूप लेगा।
स्थाई सफाई कर्मी व सुरक्षा गार्ड
हालांकि अब यह देखना होगा कि नगर पालिका के दावे कितने सच हो पाते हैं। क्योंकि जब कभी भी कोई तीज त्यौहार आता है इस ऐतिहासिक तालाब के साज सज्जा की तैयारी शुरू हो जाती है। लेकिन पूरा साल बीत जाता है। लेकिन यहां पर कोई स्थाई सफाई कर्मी व सुरक्षा गार्ड को नहीं लगाया जाता जिसके कारण साल दर साल यह बुरी स्थिति में पहुंचता जा रहा है।
Video: भारत-मालदीव संबंध के 60 साल पूरे, पीएम मोदी ने मालदीव के स्वतंत्रता समारोह में लिया हिस्सा