UP Weather News: आज से पूरे प्रदेश में बदलेगा मौसम, इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका जतायी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ से मौसम की ताजा खबर

Updated : 28 February 2025, 12:51 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मौसम रोज नए रूप बदल रहा है। नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही उत्तर प्रदेश का मौसम एकदम से बदल गया है। अगले दो दिन प्रदेश में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान तेज हवाएं और बिजली चमकने की भी चेतावनी जारी की गई है।बारिश से तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी, इसके बाद न्यूनतम तापमान में उछाल आना शुरू हो जाएगा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कुल मिलाकर मार्च की शुरुआत सुहाने मौसम से होने वाली है।

मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद समेत पश्चिम के 11 जिलों में ओले गिरने की संभावना जताई है। शनिवार को भी प्रदेश के 35 से ज्यादा जिलों में वज्रपात की चेतावनी है।

मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी यूपी और पूर्वी तराई इलाकों में झोंकेदार हवा व गरज चमक संग बारिश के संकेत हैं। रविवार से हवा का रुख पछुआ हो जाएगा और रफ्तार भी बढ़ जाएगी।

IMD ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर व आसपास के इलाकों में ओले गिरने की संभावना जतायी है।

वहीं महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जतायी है।