UP Weather Forecast: गोरखपुर, महराजगंज समेत पूर्वांचल में सक्रिय होने लगा मानसून, 48 घंटों में हो सकती राहत की बारिश, जानिये मौसम अपडेट

डीएन ब्यूरो

जुलाई का लगभग आधा माह बीत जाने के बावजूद भी बारिश न होने से किसानों की रोपी गई फसलें सूखने लगी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये मौसम का पुर्वानुमान



गोरखपुर: पूर्वांचल समेत उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में मौसम की बेवफाई ने चिंताएं बढ़ा दी है। चटक धूप और उमस भरी गर्मी से किसान खासे परेशान हैं। जुलाई का लगभग आधा माह बीत जाने के बावजूद भी बारिश न होने से किसानों की रोपी गई फसलें सूखने लगी है।

जबकि कई किसान दिन-रात बारिश की प्रतीक्षा में हैं, ताकि वे वर्षा होने पर वे अपने खेतों की रोपाई शुरू करें। मौसम पुर्वानुमान के मुताबिक गोरखपुर, महराजगंज समेत आसपास के जिलों में गर्मी से बेहाल लोगों को अगले 48 घंटे में राहत मिल सकती है।

मानसून ट्रफ लाइन 12 जुलाई के करीब उत्तर की तरफ आने की संभावना है। इससे पूर्वांचल समेत यूपी के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार के बाद तक यूपी के कई क्षेत्रों में मानसून सक्रिय हो सकता है और आसमान से राहत की बरसात हो सकती है। 

हालांकि लोगों को अभी अगले 24 से 48 घण्टे तक और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।










संबंधित समाचार