यूपी एसटीएफ करेगी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच को, दोषियों के खिलाफ होगी ये कार्रवाई

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए पेपर लीक से घिरी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी एसटीएफ करेगी पेपर लीक की जांच
यूपी एसटीएफ करेगी पेपर लीक की जांच


लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार राज्य में 17 और 18 फरवरी को हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2024 को रद्द कर दिया है। परीक्षा के पेपर लीक होने का मामला लगातार गहराता जा रहा था। सरकार ने परीक्षा निरस्त करने के साथ ही पेपर लीक की जांच का जिम्मा यूपी एसटीएफ को सौंप दिया है। 

यूपी एसटीएफ पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने की जल्द जांच शुरू करेगी। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सरकार ने ऐलान किया कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होगी। 

यह भी पढ़ें | बलिया: पेपर लीक में गिरफ्तार नीरज यादव के पिता बोले- बेटे को दी जाए फांसी, पुलिस का भी बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें: रिश्वतखोर सहायक चकबन्दी अधिकारी को पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सरकार यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिये दोबारा नोटिफिकेश जारी करेगी और 6 माह के अंदर परीक्षाएं दोबारा आयोजित की जाएंगी। 

यह भी पढ़ें | UP Paper Leak Case: RO/ARO पेपर लीक में STF ने दाखिल की 55 पन्नों की चार्जशीट, मास्टरमाइंड समेत 16 आरोपियों के नाम

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, जानिये आगे की ये प्रक्रिया 

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को आयोजन 17-18 फरवरी को किया गया था, जिसमें 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया। परीक्षा शुरू होने के साथ ही परीक्षा पेपर सोशल मीडिया पर लीक होने के आरोप लगाये जा रहे थे। अभ्यर्थियों द्वारा पेपर लीक को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन किये जा रहे थे।










संबंधित समाचार