UP Bypolls: अखिलेश यादव ने फूलपुर में जमकर साधा बीजेपी पर निशाना, एनडीए का बताया अलग अर्थ
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज के फूलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के खिलाफ पीसीएस, आरओ-एआरओ परीक्षा के अभ्यर्थियों के उबाल के बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव गुरूवार को प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने फुलपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये एक जनसभा को संबोधित किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहा सपा प्रमुख अखिलेश यादव का खूब स्वागत किया और उनकी जनसभा में खूब भीड़ भी उमड़ी।
एनडीए का बताया अलग अर्थ
अखिलेश यादव ने सभा को संबोधित करते हुए पहली बार एनडीए का अलग अर्थ बताते हुए भाजपा पर हमला किया। उन्होंने कहा कि एनडीए की शुरूआत ही नैगेटिविटी से होती है।
यह भी पढ़ें |
Yashoda Medicity ने किया 'क्राउन ऑफ करेज' समारोह का आयोजन, कैंसर सरवाइवर्स को किया सम्मानित
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला
प्रयागराज में छात्रों के आंदोलन को जायज बताते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने देश के किसानों को संकट में डाल दिया और नौजवानों की नौकरी छीन ली है। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। इस सरकार ने त्यौहारों की मिठास भी छीन ली है। भाजपा के लोग डीएपी की कालाबाजारी कर रहे हैं। इस सरकार में अभी तक खाद की बोरी से चोरी हो रही थी, अब तो पूरी बोरी ही गायब कर दी। आज महंगाई चरम पर है, जनता भाजपा से बहुत नाराज है।
फूलपुर पर है सीधा मुकाबला
यह भी पढ़ें |
Jharkhand Election 2024: झारखंड में कांग्रेस पार्टी को लगा बड़ा झटका, दिग्गज नेता BJP में शामिल
बता दें कि फूलपुर से मुज्तबा सिद्दीकी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार है और भाजपा के दीपक पटेल से उनका सीधा मुकाबला है। यूपी उपचुनाव के लिये 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को चुनाव नतीजे सामने आएंगे।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com