Accident in Fatehpur: बिंदकी में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, दो घायल

फतेहपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बिंदकी नगर के ललौली रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 April 2025, 11:46 AM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के बिंदकी नगर के ललौली रोड स्थित बाराती नगर इलाके में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस वक्त हुई जब दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पहली बाइक पर मोहल्ला ठठराही निवासी मुन्नू द्विवेदी (57) और नरैचा निवासी अजीजुल (50) सवार थे। दूसरी बाइक पर बसंतीखेड़ा निवासी दीपक कुमार (20) थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों ही सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सीएचसी बिंदकी भेजा। मुन्नू द्विवेदी की हालत गंभीर होने पर उन्हें हैलट अस्पताल कानपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में शुक्रवार तड़के करीब 1 बजे उनकी मौत हो गई। इस खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।

घायल अजीजुल और दीपक कुमार का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Published : 
  • 11 April 2025, 11:46 AM IST