Bihar Accident: सीवान में भयंकर हादसा! हार्डवेयर दुकानदार की दर्दनाक मौत; जानें पूरा मामला
बिहार के सीवान जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

सीवान: बिहार के सीवान जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में हार्डवेयर दुकानदार की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह अपने घर लौट रहा था और उसकी बाइक अचानक एक नीलगाय से टकरा गई। टक्कर लगने के बाद वह अपना संतुलन खो बैठा और सड़क पर गिर गया और तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यह हादसा बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसाव गांव निवासी सांवलिया सिंह के 34 वर्षीय पुत्र अपुल सिंह के साथ हुआ। वह बसंतपुर में हार्डवेयर की दुकान चलाता था और मंगलवार की रात करीब नौ बजे कारोबार के सिलसिले में मलमलिया गया था। लौटते समय मलमलिया मोड़ पर उसकी बाइक अचानक एक नीलगाय से टकरा गई। टक्कर लगने के बाद अपुल सड़क पर गिर गया और फिर तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Naxalite Arrested : पटना में कुख्यात नक्सली रामइकबाल मोची गिरफ्तार, जानिये पूरा अपराधनामा
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। वहां का नजारा दिल दहला देने वाला था। जब अपुल के परिजनों को इस हादसे की जानकारी मिली तो वे फूट-फूट कर रोने लगे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया। मृतक अपुल सिंह अपने परिवार के साथ हार्डवेयर की दुकान भी चलाता था। वह अपनी ईमानदारी और मेहनत के कारण इलाके में जाना जाता था। उसकी असामयिक मौत से परिवार गहरे सदमे में है।
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक की गैरजिम्मेदाराना हरकत की आलोचना की, क्योंकि वह मौके से फरार हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और सभी इस दुखद घटना पर विलाप करने लगे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें |
Bihar News : बिहार में पति की दिल दहला देने वाली करतूत, मामला जान कांप जाएगी रूह