महराजगंज में आवारा पशुओं का आतंक, अन्नदाता ऐसे कर रहे अपनी फसल की सुरक्षा

जनपद में आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या के कारण किसान और स्थानीय निवासी परेशान हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 January 2025, 11:32 AM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के नौतनवा विकास खंण्ड क्षेत्र के परसामलिक में किसान इन दिनों छुट्टा पशुओं और जंगली जानवरों के आतंक से परेशान है। किसानों को अपनी फसल बचाने के लिए इस कड़ाके की ठंड में रात भर जागना पड़ रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जंगल से सटे पिपरहिया, तरैनी, जहरी, लुठहवा, महरी, सेखुवानी, असुरैना, बभनी, विशुनपुरा, रेहरा, सीहाभार सहित अन्य गांवों में छुट्टा पशु और जंगली जानवर खेत में पहुंचकर फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार किसान रामेश्वर प्रसाद, अशोक चौधरी, रोहित नायक, शिवनाथ शर्मा, पप्पू शर्मा, राम बचन यादव, राम सरन यादव, रविंद्र सहानी, गोरख सहानी, राजू यादव, कौशल यादव, नन्द लाल यादव अपनी फसल की सुरक्षा के लिए निजी खर्चे से खेतों के चारों तरफ कटीले तार का प्रबंध किये हुए हैं लेकिन यह उपाय भी कारगर साबित नहीं होता नहीं दिख रहा है।

जिम्मेदार अधिकारियों ने दिया आश्वासन
शिकायत के बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। उनका कहना है कि छुट्टा पशुओं को पकड़वाकर शीघ्र ही गौशालाओं में भेजा जाएगा ताकि किसानों को राहत मिल सके।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: