Share Market Today: शेयर बाजार पर भारी पड़ा Omicron का साया, सुबह होते ही 1000 अंक गिरा Sensex

कोरोना वायरस के नये वेरिएंट Omicron का असर अब शेयर बाजार और कारोबार पर भी पड़ने लगा है, 20 दिसंबर की सुबह ही Sensex 1000 अंक नीचे गिर गया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 20 December 2021, 10:56 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार पर भी Omicron का बढ़ता असर अब दिखाई दे रहा है, आज यानि 20 दिसंबर की सुबह को घरेलू बाजार पर FPI निकासी और Omicron का दवाब दिखाई दिया। जिसकी वजह से सोमवार के दिन सुबह सुबह ही शेयर बाजार में 1000 अंक की गिरावट देखी गई है।  

बता दें कि घरेलू बजार में पिछले एक हफ्ते से गिरावट देखी जा रही थी। जिसके बाद सोमवार को  Sensex 1, 774.93 अंक नीचे चला गया। इसी के साथ घरेलू बाजार 3 फीसदी नीचे गिर 57, 011.74 अंक पर आकर बंद हो गया।

NIFTY में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को NIFTY 50 अंक के साथ गिरकर 526.1 पर पहुंच गया। जिसके बाद शेयर बाजार 16,985.2 अंक पर बंद हो गया। 

बाजार में मुनाफावसूली, कोरोना की संभावित लहर, बाजार में अनिश्चिचितता जैसे कारण भी शेयर बाजार को प्रभावित कर रहे हैं। निवेशकों में फिलहाल डर और घबराहट का माहौल है। इन कारणों से भी शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही है।

 

Published : 
  • 20 December 2021, 10:56 AM IST