Share Market Update: शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स और निफ्टी में आई बढ़त

डीएन ब्यूरो

वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर लॉकडाउन के बाद शीघ्र ही विनिर्माण गतिविधियों के शुरू होने की उम्मीद में धातु, वित्त , आईटी और टेक समूह में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार बुधवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त बनाने में सफल रहा।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर लॉकडाउन के बाद शीघ्र ही विनिर्माण गतिविधियों के शुरू होने की उम्मीद में धातु, वित्त , आईटी और टेक समूह में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार बुधवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त बनाने में सफल रहा।

इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 605.64 अंक बढ़कर 32720.16 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 172.45 अंक बढ़कर 9553.35 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 1.0 प्रतिश्रत बढ़कर 11840.20 अंक पर और स्मॉलकैप 1.04 प्रतिशत चढ़कर 10975.16 अंक पर रहा।

बीएसई में एफएमसीजी समूह में 0.49 प्रतिशत की गिरावट काक छोड़कर शेष सभी समूह बढ़त में रहे। इस दौरान धातु 3.92 प्रतिशत, वित्त 3.19 प्रतिशत, आईटी 2.37 प्रतिशत और टेक 2.43 प्रतिशत की बढ़त में रहा। बीएसई में कुल 2549 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1400 बढ़त में और 964 गिरावट में रहा जबकि 185 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर अधिकांश प्रमुख सूचकांक हरे निशान में रहा जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.72 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया को कोस्पी 0.70 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.44 प्रतिशत , जर्मनी का डैक्स 0.30 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.25 प्रतिशत की बढ़त में रहा। इस दौरान जापान का निक्केई 0.06प्रतिशत उतर गया। (वार्ता)

 










संबंधित समाचार