Share Market Today: हफ्ते की शुरुआत लाल निशान पर, सेंसेक्स-निफ्टी फिसले; जानिए टॉप गेनर-लूजर की पूरी रिपोर्ट

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को कमजोर शुरुआत हुई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर खुले। बैंकिंग और फार्मा शेयरों में गिरावट दिखी, जबकि आईटी शेयरों में हल्की मजबूती रही। जानिए टॉप गेनर-लूजर की पूरी रिपोर्ट।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 8 December 2025, 10:10 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 8 दिसंबर को नकारात्मक शुरुआत देखने को मिली। BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर खुलते नजर आए, जिससे निवेशकों की सतर्कता बढ़ गई। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, फार्मा और रिटेल सेक्टर के शेयरों में दबाव बना रहा।

सुबह बाजार खुलते ही 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 87.53 अंक यानी 0.10 प्रतिशत गिरकर 85,624.84 अंक पर ओपन हुआ, वहीं एनएसई निफ्टी 50 भी 26.65 अंक फिसलकर 26,159.80 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। करीब 9:20 बजे तक सेंसेक्स 78 अंक गिरकर 85,633 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 31 अंक टूटकर 26,154 पर ट्रेड करता दिखा।

बीएसई के टॉप गेनर शेयर

प्रारंभिक कारोबार में आईटी सेक्टर के कुछ शेयरों में मजबूती देखने को मिली।

  • टेक महिंद्रा
  • इटरनल
  • एचसीएल टेक
  • टीसीएस

इन शेयरों में खरीदारी के चलते आईटी सेक्टर ने बाजार को कुछ हद तक सहारा दिया।

Share Market: शेयर बाजार में मजबूती के साथ शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी निशान पर; जानें टॉप गेनर और लूजर के बारे में

BSE के टॉप लूजर शेयर

दूसरी ओर, कुछ दिग्गज शेयरों में गिरावट ने बाजार पर दबाव बनाया।

  • बजाज फाइनेंस
  • ट्रेंट
  • सन फार्मा
  • HDFC बैंक

खासकर बैंकिंग और फार्मा शेयरों में बिकवाली का असर बेंचमार्क इंडेक्स पर साफ दिखा।

शुक्रवार को बाजार में रही थी जोरदार तेजी

  • बीते शुक्रवार 5 दिसंबर को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी।
  • सेंसेक्स 447.05 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,712.37 पर बंद हुआ था।
  • निफ्टी 50 भी 152.70 अंक या 0.59 प्रतिशत चढ़कर 26,186.45 के स्तर पर क्लोज हुआ था।

शुक्रवार को BSE बास्केट से SBIN, बजाज फाइनेंस, मारुति और एचसीएल टेक टॉप गेनर रहे थे। वहीं इटरनल, सन फार्मा, ट्रेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप लूजर की सूची में शामिल थे।

सेक्टरवार प्रदर्शन

शुक्रवार को निफ्टी आईटी, निफ्टी ऑटो, निफ्टी 100, मिडकैप 100 और निफ्टी बैंक में तेजी देखने को मिली थी। जबकि निफ्टी FMCG और निफ्टी स्मॉलकैप 100 लाल निशान में बंद हुए थे। BSE बास्केट से 23 शेयर हरे निशान में और 7 शेयर लाल निशान में बंद हुए थे।

Share Market: सेंसेक्स और निफ्टी सपाट खुले, RBI की बैठक से पहले निवेशकों का सतर्क रुख; जानिए क्या होगा आगे?

निवेशकों के लिए क्या है संकेत

सोमवार की शुरुआती गिरावट से यह साफ संकेत मिल रहा है कि बाजार फिलहाल सावधानी के मूड में है। ग्लोबल संकेत, रुपये की चाल, कच्चे तेल की कीमतें और आगामी आर्थिक आंकड़े बाजार की दिशा तय करेंगे। निवेशकों को फिलहाल बैंकिंग और फार्मा शेयरों में सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है, जबकि आईटी शेयरों में सीमित मजबूती बनी रह सकती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 8 December 2025, 10:10 AM IST