

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर महराजगंज में भी शोक की लहर है। सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित होने के बाद जनपद में होने वाले सरकारी कार्यक्रमों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।
अब 1 जनवरी 2025 तक कोई भी सरकारी कार्यक्रम आयोजन नहीं होगा। जिलास्तरीय अधिकारी अपने कार्यालयों में बैठेंगे और जैसा साधारण रूटीन होता है वैसा चलेगा।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके दिवंगत आत्मा के सम्मान में जनपद में होने वाले घरौनी वितरण समेत तमाम कार्यक्रमों को निरस्त करते हुए 26 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक कार्यालयों पर लगे राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
इसके साथ ही जनपद में किसी भी प्रकार के आधिकारिक कार्यक्रम नहीं होंगे।