रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, दो की गई जान

डीएन संवाददाता

रायबरेली में स्कूली वैन और डम्पर के बीच आमने सामने टक्कर हुई है। टक्कर में वैन के चालक समेत एक चार वर्षीय मासूम छात्र की दर्दनाक मौत हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रियदर्शनी स्कूल
प्रियदर्शनी स्कूल


रायबरेली: रायबरेली में स्कूली वैन और डम्पर के बीच आमने सामने टक्कर हुई है। टक्कर में वैन के चालक समेत एक चार वर्षीय मासूम छात्र की दर्दनाक मौत हुई है। वहीं वैन पर सवार दो अन्य बच्चे गंभीर तौर पर ज़ख़्मी हुए हैं। घायल बच्चों को एम्स में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला भदोखर थाना इलाके में जमालपुर के पास लखनऊ प्रयागराज मार्ग का है।

जानकारी के अनुसार प्रियदर्शिनी पब्लिक स्कूल के बच्चों को बेलाभेला से लेकर मारुती ओमनी वैन स्कूल जा रही थी। वैन पर कुल तीन बच्चे सवार थे। उसी दौरान लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर जमालपुर के पास सामने से आ रहे डम्पर ने सीधी टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें | Road Accident in Raebareli: रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत, मां घायल

टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि वैन के आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। हादसे में एक चार वर्षीय बच्चे अंश व ड्राइवर प्रभुदयाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य मासूम बच्चे गंभीर तौर पर ज़ख़्मी हुए हैं जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है।

सूचना पाकर मौके पर सीओ सदर अमित सिंह व एसओ भदोखर पुलिस टीम के साथ पहुँच गए है।

सीओ सिटी अमित सिंह ने बताया कि  लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर थाना भदोखर क्षेत्र के अंतर्गत भाव गांव के पास टैंकर वह स्कूल वैन के बीच में टक्कर हो गई।

यह भी पढ़ें | रायबरेली में दो बाइकों की टक्कर से एक की मौत, 1 गंभीर

स्कूल वैन प्रदर्शनी स्कूल की थी चालक व तीन बच्चे सवार थे। जिसमे चालक व चार साल के बच्चे की मौत हो गई। अन्य दो बच्चों का इलाज एम्स में चल रहा है। उनकी सिथति सामान्य है।










संबंधित समाचार