Road Accident in UP: प्रयागराज में स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, बच्चों समेत नौ लोग घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के करछना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन की एक बस और बच्चों को स्कूल ले जा रही बोलेरो के बीच शनिवार की सुबह हुई टक्कर में बच्चों समेत कुल नौ लोग घायल हो गये। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बोलेरो को रोडवेज बस ने मारी टक्कर
बोलेरो को रोडवेज बस ने मारी टक्कर


प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के करछना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन की एक बस और बच्चों को स्कूल ले जा रही बोलेरो के बीच शनिवार की सुबह हुई टक्कर में बच्चों समेत कुल नौ लोग घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि करछना थाना क्षेत्र के भीरपुर पुलिस चौकी के निकट उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन की मिर्जापुर डीपो की बस और स्कूल ले जा रही बच्चों की बोलेरो में सुबह टक्कर हो गयी।

यह भी पढें: बदायूं में 2 साल की मासूम से रेप, मुठभेड़ के बाद दरिंदे को किया गिरफ्तार 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में हुई इस दुर्घटना में स्कूल की अध्यापिका सबिता पटेल, बोलेरो चालक अनिल गंभीर रूप से घायल हैं जबकि मोटरसाइकिल सवार हरीश और बस चालक राजमणि मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। उनका भी प्राथमिक उपचार किया गया।

यह भी पढें: प्रयागराज में बसंत पंचमी पर 14.70 लाख लोगों ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी 

दुर्घटना में घायल हुए एक ही परिवार के दो बच्चों हिमांशु और अंशिका तथा तीन अन्य बच्चे अनन्या, समर और मधु को नजदीक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें घर ले गये।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल अध्यापिका और बोलेरो चालक को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।










संबंधित समाचार