UP SIR: रायबरेली में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये कड़े निर्देश

रायबरेली में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण की समीक्षा बैठक हुई। ऑब्जर्वर संजय कुमार अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सूची पूरी तरह त्रुटिरहित और निष्पक्ष हो, और कोई भी पात्र मतदाता वंचित न रहे।

Raebareli: जिले में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की गई। निर्वाचन आयोग के जॉइन सेक्रेटरी और ऑब्जर्वर संजय कुमार अग्रवाल ने सदर तहसील में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी समेत सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

निर्वाचन आयोग का पूरा ध्यान

रायबरेली जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए निर्वाचन आयोग पूरी तरह सतर्क है। ऑब्जर्वर संजय कुमार अग्रवाल ने बैठक में कहा कि आयोग चाहता है कि मतदाता सूची का कार्य पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से पूरा किया जाए।

निर्देश और जिम्मेदारियां

अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और किसी तरह की त्रुटि या गलत नाम शामिल न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक आवेदन की गंभीरता से जांच की जाए और समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा किया जाए।

रायबरेली में B.Tech इंजीनियर की हत्या का खुलासा, अब तक 4 आरोपी की गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक कदम

ऑब्जर्वर ने कहा कि शुद्ध और त्रुटिरहित मतदाता सूची लोकतंत्र की मजबूती के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को याद दिलाया कि सूची में किसी भी तरह की अनियमितता से लोकतांत्रिक प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।

बैठक में शामिल अधिकारी

बैठक में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर प्रफुल्ल कुमार शर्मा, उपजिलाधिकारी महराजगंज गौतम सिंह, उपजिलाधिकारी सलोन चन्द्र प्रकाश गौतम, उपजिलाधिकारी लालगंज मिथिलेश त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी डलमऊ सतेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी ऊँचाहार राजेश कुमार और प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी फिरोज अहमद उपस्थित रहे।

अधिकारियों का भरोसा

सभी अधिकारियों ने ऑब्जर्वर के निर्देशों का पालन करने और समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने का भरोसा दिया। बैठक में स्पष्ट किया गया कि किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मतदाता सूची के प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से जांचा जाएगा।

रायबरेली: शिवम शुक्ला बिखेरेंगे कथक की चमक, Republic Day में देंगे प्रस्तुति

स्थानीय प्रशासन की तैयारी

जिला प्रशासन ने सुनिश्चित किया कि हर तहसील में पुनरीक्षण का कार्य सुचारू रूप से हो। अधिकारियों ने कहा कि आयोग के निर्देशों के अनुसार सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 22 January 2026, 7:06 PM IST

Advertisement
Advertisement