RMLH Recruitment: आरएमएल अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में योग्य उम्मीदवारों के लिए वरिष्ठ रेजिडेंट पदों पर आवेदन करने का सुनहरा मौका है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 January 2025, 4:56 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RMLH) ने विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञताओं में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती की घोषणा की है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन जारी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (rmlh.nic.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य सीनियर रेजिडेंट 163 पदों को भरा जाएगा। 

आवेदन तिथि
पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर 2024 को शुरू हो गई है और 15 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। 

शैक्षणिक योग्यता
एमबीबीएस/बीडीएस के साथ संबंधित विशेषता में पीजी डिग्री/डिप्लोमा/डीएनबी, एनएमसी/डीएनबी द्वारा मान्यता प्राप्त।
इसमें शामिल होने से पहले दिल्ली मेडिकल/डेंटल काउंसिल में पंजीकरण कराना आवश्यक है।

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित है। इसके अलावा, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 वर्ष, तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अतिरिक्त आयु सीमा में छूट है। 

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई जैसे उपलब्ध तरीकों का उपयोग करके ऑनलाइन करना होगा।

ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rmlh.nic.in पर जाएं।
2. आरएमएलएच भर्ती या करियर पर जाएं जिसके लिए आप आवेदन करने जा रहे हैं। 
3. आधिकारिक वेबसाइट या अधिसूचना लिंक से सीनियर रेजिडेंट नौकरियों के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें। 
4. आवेदन पत्र भरने से पहले अंतिम तिथि अवश्य जांच लें।
5. आवेदन पत्र बिना किसी गलती के भरें। 
6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो) और आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र जमा कर दें।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: