News Headlines Of The Day: पढ़िये देश-दुनिया की दिन भर की खास खबरों का ये विशेष बुलेटिन, जानिये आज के मुख्य समाचार
देश और दुनिया में दिन भर में कई घटनाएं होती रहती है। हर पल कुछ न घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है देश और दुनिया की दिन भर की खबरों बेहद छोटा और आसान बुलेटिन।
नई दिल्ली: देश और दुनिया में दिन भर में कई घटनाएं होती रहती है। हर पल कुछ न घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है देश और दुनिया की दिन भर की खबरों बेहद छोटा और आसान बुलेटिन।
बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
1. प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, सीजेआई की सलाह पर होगी सीईसी, ईसी की नियुक्ति
उच्चतम न्यायालय ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) और निर्वाचन आयुक्तों (ईसी) की नियुक्ति को कार्यपालिका के हस्तक्षेप से बचाने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी नियुक्तियां प्रधानमंत्री, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) की एक समिति की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा की जाएंगी ताकि ‘‘चुनाव प्रक्रिया की शुचिता’’ कायम रह सके।
2. अडाणी-हिंडबनर्ग मामला: उच्चतम न्यायालय ने जांच के लिए समिति बनाई
उच्चतम न्यायालय ने शेयर बाजार के विभिन्न नियामकीय पहलुओं के साथ अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट की जांच के लिए बृहस्पतिवार को शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश ए एम सप्रे की अगुवाई में एक समिति के गठन का आदेश दिया। समिति को अपनी रिपोर्ट दो माह के अंदर सीलबंद लिफाफे में देनी होगी। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद से अडाणी समूह की कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 140 अरब डॉलर से अधिक घट चुका है।
3. विपक्षी दलों ने निर्वाचन आयोग पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया
विपक्षी दलों ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति की प्रक्रिया के संदर्भ में उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ के फैसले का स्वागत करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय से देश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन का मार्ग प्रश्स्त होगा।
4. जी20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में संयुक्त विज्ञप्ति जारी करने पर सहमति नहीं बनी
जी-20 के विदेश मंत्रियों की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में यूक्रेन संघर्ष को लेकर मतभेदों के कारण संयुक्त वक्तव्य जारी नहीं किया जा सका जबकि मेजबान देश भारत ने आम-सहमति बनाने के लिए सतत प्रयास किये।
यह भी पढ़ें |
News Headlines Of The Day: जानिये देश और दुनिया में क्या कुछ हुआ आज, पढ़ें दिन भर की खबरों का ये विशेष न्यूज़ बुलेटिन
5. त्रिपुरा में भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन को बहुमत
अगरतला, भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन ने 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा में 31 सीट जीतकर पूर्वोत्तर राज्य में लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की है।
6. एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन को नगालैंड विधानसभा चुनाव में मिला बहुमत
सत्तारूढ़ एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन ने बृहस्पतिवार को 33 सीट जीतकर 60 सदस्यीय नगालैंड विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।
7. बहुमत से कुछ सीट पीछे हैं हम, अंतिम परिणाम के बाद निर्णय लेंगे: मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा
नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी बहुमत से कुछ सीट पीछे है और वह अगले कदम के बारे में फैसला करने से पहले अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा करेंगे।
8. सागरदिघी उपचुनाव:कांग्रेस-माकपा और भाजपा के बीच अनैतिक गठबंधन था: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को सागरदिघी विधानसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस की जीत को ‘‘अनैतिक’’ बताते हुए आरोप लगाया कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के अलावा कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस को हराने के लिए भाजपा के साथ समझौता किया था।
9. पाकिस्तान में एक दर्जन आतंकी संगठन मौजूद
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली ने कहा है कि पाकिस्तान में कम से कम एक दर्जन आतंकवादी संगठन मौजूद हैं और इस देश को अमेरिका से मदद नहीं मिलनी चाहिए।
यह भी पढ़ें |
News Headlines Of The Day: जानिये देश और दुनिया में क्या कुछ हुआ आज, पढ़ें दिन भर की खबरों का ये विशेष न्यूज़ बुलेटिन
10. ‘सत्ता परिवर्तन की साजिश’ के लिए भारी कीमत चुका रहे हैं पाकिस्तानी: इमरान खान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तानी लोग सत्ता परिवर्तन की ‘साजिश’ की भारी कीमत चुका रहे हैं।
11. शेयर बाजार में फिर गिरावट, सेंसेक्स 502 अंक टूटा
घरेलू शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स लगभग 502 अंक टूटकर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी से बाजार नुकसान में रहा।
11. एसीएफ ने ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से नवाजा
एशियाई शतरंज महासंघ (एसीएफ) ने भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को पिछले साल महाबलीपुरम में 44वें शतरंज ओलंपियाड में रिकॉर्ड स्कोर ( 9/11) से स्वर्ण पदक जीतने के लिये ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया।
12. लियोन के आठ विकेट से भारत 163 रन पर सिमटा, ऑस्ट्रेलिया को 76 रन का लक्ष्य
चेतेश्वर पुजारा के अर्धशतक के बावजूद भारत नाथन लियोन (64 रन पर आठ विकेट) की फिरकी के जादू के सामने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को दूसरी पारी में 163 रन पर ढेर हो गया जिससे मेहमान टीम को 76 रन का लक्ष्य मिला।
13. अवसाद के लिए परामर्श या दवा से भी अधिक प्रभावी है व्यायाम
दुनिया वर्तमान में एक मानसिक स्वास्थ्य संकट से जूझ रही है, जिसमें लाखों लोग अवसाद, चिंता और अन्य मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत कर रहे हैं। हाल के अनुमानों के अनुसार, सभी ऑस्ट्रेलियाई लोगों में से लगभग आधे अपने जीवनकाल में किसी समय मानसिक स्वास्थ्य विकार का अनुभव करते हैं।