हिंदी
सीएम डैशबोर्ड पर जिलों की नई रैंकिग जारी कर दी गई है। जानिये कौन जिला पहले स्थान पर रहा और कौन पिछड़ा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
लखनऊ: सीएम डैशबोर्ड पर मार्च महीने में जिलों की रैंकिग जारी कर दी गई है। पहले स्थान पर हमीरपुर रहा। वहीं फरवरी में हमीरपुर अमरोहा के साथ पांचवे स्थान पर था।
डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार, यूपी सरकार में हर जिलें में योजनाओं की प्रगति को जांचने के लिए सीएम डैशबोर्ड से निगरानी की जाती है। इसमें हर महीने कार्यो की प्रगति के आधार पर समीक्षा कर रैंकिंग जारी की जाती है।
शासन के द्वारा फरवरी माह के बाद मार्च महीने की रैंकिग जारी की गई जिसमें हमीरपुर पहले और जालौन दूसरे स्थान पर रहा।
इस सूची में प्रतापगढ़ सबसे पिछड़ा साबित हुआ।
जिलों की सूची