देश की अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर कसा तंज, वीडियो जारी कर कही ये बात..

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने आज एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने अर्थव्यवस्था का हाल बताने की कोशिश की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 31 August 2020, 1:56 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि उसने असंगठित पर प्रहार कर देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।

राहुल गांधी ने सोमवार को एक वीडियो सन्देश में कहा कि अर्थव्यवस्था पर यह आक्रमण सोची समझी रणनीति के तहत किया गया है और इसका मकसद असंगठित क्षेत्र में काम करने वाली बड़ी आबादी को गुलाम बनाना है।

सब्सक्राइब करें हमारा टेलीग्राम चैनल

उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र देश में 90 फ़ीसदी से ज्यादा आबादी को रोजगार देता है लेकिन मोदी सरकार ने रोजगार पैदा करने वाले क्षेत्र को जानबूझकर तबाह कर रही है। उन्होंने इसे एक साजिश बताया और कहा कि यह देश के लीगो को गुलाम बनाने की कोशिश है और इसकी पहचान कर सबको इसके खिलाफ लड़ना पड़ेगा।