प्रो केआर रेड्डी बने महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति, जानिये उनके बारे में
प्रोफेसर कुन्दुरू रामाचन्द्रा रेड्डी को महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, गोरखपुर का कुलपति नियुक्त किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज पर उनके बारे में

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, गोरखपुर की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने प्रो. कुन्दुरू रामाचन्द्रा रेड्डी को विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह नियुक्ति राज्य आयुष विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश अधिनियम-2020 की धारा-12 की उपधारा-3 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है।
प्रो. रेड्डी वर्तमान में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी के आयुर्वेद विभाग के अंतर्गत रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना विभाग में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। वह कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अगले तीन वर्षों तक इस पद पर रहेंगे।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कुख्यावत अपराधी जिला बदर
महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय है, जिसे आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया है। प्रो. रेड्डी की नियुक्ति से विश्वविद्यालय को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार प्रो. कुन्दुरू रामाचन्द्रा रेड्डी आयुर्वेद एवं भैषज्य कल्पना के क्षेत्र में गहरी विशेषज्ञता रखते हैं।
उनके अनुभव और नेतृत्व से विश्वविद्यालय में आयुष शिक्षा एवं शोध को नई ऊंचाइयां मिलने की संभावना है। विश्वविद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने उनकी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें |
सावधान! नमकीन खरीदे से पहले पढ़ें ये खबर, जानिये गोरखपुर में कैसे चल रहा था ये गोरखधंधा
इस नियुक्ति के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार और राज्यपाल कार्यालय ने विश्वविद्यालय को सशक्त बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है।