हॉस्टल से गायब हुए छात्र को पुलिस ने ढूंढ निकाला, परिजनों को सौंपा

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के सिसवा कस्बे में मंगलवार की सुबह गायब हुए छात्र को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। बुधवार की सबह ही पुलिस ने छात्र को ढूंढकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

छात्र को पुलिस ने परिजनों को सौंपा
छात्र को पुलिस ने परिजनों को सौंपा


महराजगंजः मंगलवार को सिसवा कस्बे में स्थित चोखराज तुलस्यान के प्रभुदयाल रामधारी तुलस्यान चैरिटेबुल ट्रस्ट हॉस्टल का छात्र सुबह करीब 9 बजे विद्यालय परिसर से बाहर चला गया था। जहां करीब शाम से ही अध्यापक और आस-पास के लोगों द्वारा छात्र अविनाश गौतम पुत्र कमलेश गौतम की तलाश की शुरू कर दी गई थी। 

यह भी पढ़ेंः यूपी में कई ज़िला जजों के तबादले, महराजगंज में नये ज़िला जज की तैनाती 

 छात्र अविनाश गौतम(फाइल फोटो)

गायब हुआ छात्र अविनाश गौतम पुत्र कमलेश गौतम कक्षा 8 में पढ़ता है। वह रामपुर उपाध्याय श्यामदेउरवा थाना निवासी है। लंबे समय तक ढूंढने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका था। जिसके बाद अध्यापकों ने परिजनों और कोठीभार थाने में गायब हुए छात्र की तहरीर दी। हॉस्टल पहुंच कर पुलिस ने भी कई समय तक छात्र की तलाश की थी, पर उसका कहीं पता नहीं चल पाया था।

यह भी पढ़ेंः आर्मी जवान की मौत गांव में पसरा मातम

पर बुधवार की सुबह करीब आठ बजे छात्र हॉस्टल के सीढ़ी के नीचे छिपा हुआ दिखाई दिया। सूचना पर पहुंचे सिसवा चौकी प्रभारी राजेश मिश्रा ने छात्र को परिजनों को सौप दिया। वहीं इस मामले में चौकी प्रभारी ने कहा की छात्र इसके पहले भी इस तरह का हरकत कर चुका है फिलहाल छात्र को उनके माता पिता को सौंप दिया गया है। 










संबंधित समाचार