Encounter in Uttar Pradesh: गाजियाबाद में लूट और फायरिंग, चार बदमाशों को मुठभेड़ में लगी गोली

डीएन ब्यूरो

गाजियाबाद पुलिस ने व्यापारी से लूट और गोलीकांड के महज 12 घंटे बाद बदमाशों को दबोच लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुठभेड़ में घायलों को ले जाती पुलिस
मुठभेड़ में घायलों को ले जाती पुलिस


गाजियाबाद: मुरादनगर की ब्रहमनान कॉलोनी में गुरुवार रात मुनीम को गोली मारकर और व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बदमाश फरार हो गए।

एनकाउंटर के दौरान चारों बदमाशों को पैर में गोली लगी और सभी चार बदमाश घायल हो गया हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।फरार बदमाश को पुलिस तलाश कर रही है। 

पुलिस ने लूट की घटना का महज 12घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है। 

यह भी पढ़ें | यूपी के साधु संतों ने उठाई नई मांग, काशी विश्वनाथ की तर्ज पर इस मंदिर परिसर में भी कोरिडोर बनाने की मांग

इन बदमाशों ने गुरूवार देर रात गोली मारकर व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिया था। लूट का विरोध करने पर मुनीम को गोली मार दी थी, जिससे वह घायल हो गया था। 

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे के आसपास स्वाट टीम ग्रामीण जोन व थाना मुरादनगर पुलिस टीम चैकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने मुरादनगर कस्बा की तरफ से आ रही दो मोटर साईकिल पर सवार छह  युवकों को रोका। रोके जाने पर युवक गंगनहर पटरी की और भागने लगे। पुलिस टीम ने बाइक का पीछा किया लेकिन एक बदमाश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें चार बदमाशों के पैर में गोली लग गई।

पुलिस की पूछताछ में घायल बदमाशों ने अपने नाम शारुख पुत्र साबर, अभिषेक जाटव पुत्र जगपाल , नदीम पुत्र शौकीन अल्वी, शिवांश पुत्र तिलकराम बताया। जबकि पांचवें बदमाश ने अपना नाम हरीश उर्फ विशाल कश्यप पुत्र कल्लू कश्यप बताया। 

यह भी पढ़ें | धर्मपरिवर्तन: यूपी के गाजियाबाद में युवती को दूसरा धर्म अपनाने के लिए किया गया मजबूर, 3 गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि बदमाशों को हिरासत में लिया गया और एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से 690 रूपये नगद व 03 रोकड बही खाते के अलावा दो बाइक, तीन तमंचे बरामद किए हैं।










संबंधित समाचार