Mainpuri Theft: मैनपुरी में व्यापारी से दिनदहाड़े पल्सर सवार बदमाशों ने की लूट
कुरावली थाना क्षेत्र के महादेव निवासी अनिल कुमार यादव नवीन मंडी में मूंगफली आलू लहसुन का व्यापार कर रहे हैं, जो सुबह 11:00 बजे के लगभग कस्बा कुरावली ग़ैलानाथ पल के समीप खुली एक फार्म से 50000 रुपए लेकर बाइक से नवीन मंडी जा रहे थे तभी नवीन मंडी स्थित पुलिस चौकी के समीप पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया। धमकाते हुए उनकी जेब में रखे 50000 रुपए की दिनदहाड़े लूट कर बदमाश फरार हो गये।