Mainpuri Theft: मैनपुरी में व्यापारी से दिनदहाड़े पल्सर सवार बदमाशों ने की लूट

कुरावली थाना क्षेत्र के महादेव निवासी अनिल कुमार यादव नवीन मंडी में मूंगफली आलू लहसुन का व्यापार कर रहे हैं, जो सुबह 11:00 बजे के लगभग कस्बा कुरावली ग़ैलानाथ पल के समीप खुली एक फार्म से 50000 रुपए लेकर बाइक से नवीन मंडी जा रहे थे तभी नवीन मंडी स्थित पुलिस चौकी के समीप पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया। धमकाते हुए उनकी जेब में रखे 50000 रुपए की दिनदहाड़े लूट कर बदमाश फरार हो गये।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 27 August 2025, 2:46 PM IST
google-preferred

Mainpuri: मैनपुरी में व्यापारी से दिनदहाड़े पल्सर सवार बदमाशों द्वारा लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। कुरावली नवीन मंडी पुलिस चौकी के सामने घटना को अंजाम देकर बदमाश आसानी से फरार हो गये। दिनदहाड़े लूट की घटना को लेकर व्यापारियों में दहशत का माहौल हैं।

अगर हम बात पल्सर सवार बदमाशों की करें तो पुलिस की निष्क्रियता के चलते बदमाशों के हौसले बुलंद है। जो आए दिन कहीं ना कहीं घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे है ऐसा ही एक मामला जनपद मैनपुरी के थाना कोतवाली कुरावली क्षेत्र के नवीन मंडी स्थित पुलिस चौकी की समीप पहले गेट पर देखने को मिला है।

कुरावली थाना क्षेत्र के महादेव निवासी अनिल कुमार यादव नवीन मंडी में मूंगफली आलू लहसुन का व्यापार कर रहे हैं, जो सुबह 11:00 बजे के लगभग कस्बा कुरावली ग़ैलानाथ पल के समीप खुली एक फार्म से 50000 रुपए लेकर बाइक से नवीन मंडी जा रहे थे तभी नवीन मंडी स्थित पुलिस चौकी के समीप पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया। धमकाते हुए उनकी जेब में रखे 50000 रुपए की दिनदहाड़े लूट कर बदमाश फरार हो गये।

वही इस संबंध में व्यापारियों का आरोप है कि नवीन मंडी में प्रत्येक दिन 7 करोड़ का टर्नओवर हो जाता है और सीजन पर इससे ऊपर पहुंच जाता है। लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है, जिससे व्यापारियों में रोष भी व्याप्त है।

वही कुछ व्यापारियों का कहना है कि मंडी में बैंक ना होने के कारण उन्हें रूपों का लेनदेन करने के लिए मंडी से लगभग 5 किलोमीटर दूर कुरावली कस्बा में जाना पड़ता है, जिसके चलते कभी भी कभी भी हादसा होने की संभावना बनी रहती है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, वही घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाह ने भी मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी को खगालने हैं।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 27 August 2025, 2:46 PM IST