Deoria News: स्टंटबाज युवकों को देवरिया पुलिस ने सिखाया सबक, लिया ये बड़ा एक्शन

देवरिया जनपद में स्टंटबाजी कर रहगीरों को परेशान करने वाले चार रीलबाज युवकों को पुलिस ने बड़ा सबक सिखाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 February 2025, 6:43 PM IST
google-preferred

देवरिया: जनपद में चलाए जा रहे अभियान आपरेशन तलाश के तहत थाना गौरी बाजार पुलिस द्वारा स्टंटबाजी कर रहगीरों को परेशान करने वाले व स्टंटबाजों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। स्टंटबाजी वीडियो सोशल मीडिया पर डालने वाले कुल चार रीलबाज युवकों को एक  गिरफ्तार किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना गौरी बाजार क्षेत्र में कुछ युवकों द्वारा सड़क पर स्टंटबाजी करते हुए आने-जाने वाले राहगीरों को परेशान करने और स्टंटबाजी कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का काम करते थे। 

मामला प्रकाश में आने पर पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा चलाए जा रहे अभियान “आपरेशन तलाश” के तहत क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर अंशुमान श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना गौरी बाजार पुलिस टीम ने चार रीलबाज युवकों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान शिवम गोड़ पुत्र बृजेश गोड़, सौरभ राजभर पुत्र स्व. जोखन राजभर, संदीप राजभर पुत्र विपिन राजभर और.शम्भू राजभर पुत्र चोकट राजभर के रूप में की गयी है।

चारो गिरफ्तार युवक खैरटिया थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया के बताए जा रहे है। इन अभियुक्तों के पास से 1 चार पहिया वाहन और 1 दो पहिया वाहन भी बरामद किया गया है।

इन अभियुक्तों का मोबाईल फोन चेक किया गया तो इनके द्वारा यातायात नियमों का पालन न करते हुए सड़क पर स्टंटबाजी कर वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।