चुराने निकला था बाइक, पकड़ा गया तो जमकर हुई धुनाई

सोनौली के साप्ताहिक बाज़ार में एक संदिग्ध युवक को बाइक चोरी के आरोप में लोगों ने जमकर पीटा है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 January 2025, 11:00 AM IST
google-preferred

सोनौली (महराजगंज): इंडो-नेपाल बॉर्डर के सोनौली के पास सोनौली कोतवाली क्षेत्र के फरेनिया बाजार में शनिवार की शाम बाइक चोरी करने के आरोप में एक संदिग्ध युवक को पकड़कर लोगों ने जमकर धुलाई कर दी।

मौके पर ड्यूटी पर तैनात एसएसबी के जवानों ने बीच बचाव किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को सोनौली कोतवाली थाना उठा कर ले गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोनौली कोतवाली के फरेनिया में हर शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगता है।

बॉर्डर से सटे होने के कारण नेपाल के लोग भी यहां बाजार करने आते हैं।

बताया जा रहा है कि एक नेपाली नंबर की बाइक को चुराने के आरोप में एक संदिग्ध युवक को पकड़कर लोगों ने जमकर पीट दिया है।

मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को थाने उठा कर ले गई है और पूछताछ कर रही है।

Published : 
  • 19 January 2025, 11:00 AM IST